होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

‘अब इनका नंबर है…’: इंद्रेश उपाध्याय की शादी में पहुंचे कुमार विश्वास ने धीरेंद्र शास्त्री की तरफ किया इशारा, वीडियो वायरल

जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी के जश्न के बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

जयपुर/नई दिल्ली: राजस्थान के जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी के जश्न के बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है। इस वीडियो में मशहूर कवि कुमार विश्वास मजाक-मजाक में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की तरफ इशारा करते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि “अब इनका ही नंबर है।” कुमार विश्वास के इस हल्के-फुल्के इशारे के बाद इंटरनेट पर बड़ा हंगामा मच गया है और सोशल मीडिया पर लोग धीरेंद्र शास्त्री की शादी की अटकलें लगाने लगे हैं।

शादी समारोह में हुई ‘मजेदार नोकझोंक’

कुमार विश्वास और धीरेंद्र शास्त्री, दोनों वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय के शादी समारोह में शामिल होने जयपुर पहुंचे थे।

  • बधाई संदेश: समारोह में कुमार विश्वास मीडिया से बात कर रहे थे और इंद्रेश उपाध्याय को शादी की बधाई दे रहे थे। उन्होंने कहा, “हम सभी लोग बहुत प्रसन्न हैं कि गोविंद जी की भूमि में ब्रज के एक लाला का ब्याह हो रहा है।”

  • वायरल क्लिप: असली चर्चा तब शुरू हुई, जब बधाई देने के बाद कुमार विश्वास ने धीरेंद्र शास्त्री की ओर इशारा करते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि “अब इनका ही नंबर है।”

यह छोटी सी क्लिप कुछ ही घंटे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (X) पर खूब वायरल हो गई है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स

कुमार विश्वास के इस इशारे पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं:

  • एक यूजर ने कमेंट किया, “कुमार विश्वास का मजाक हमेशा ही तगड़ा होता है।”

  • दूसरे यूजर ने लिखा, “लगता है अब अगला नंबर धीरेंद्र शास्त्री का ही है।”

  • एक अन्य यूजर ने कहा, “कुमार विश्वास ने तो इशारा कर दिया, अब धीरेंद्र शास्त्री को भी शादी कर लेनी चाहिए।”

इस वीडियो क्लिप को देखकर अधिकांश लोगों ने इसे मौके की भावना के अनुसार हल्की-फुल्की और मजेदार नोकझोंक बताया है।

प्रांशु विश्वकर्मा, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कंटेंट राइटर है।जो बिजनेश और नौकरी राजनीति जैसे तमाम खबरे लिखते है।... और पढ़ें