देशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Budget 2023: अभी तक बजट समझ नहीं आया? यहां जानें आपको क्या मिला? समझें महंगे-सस्ते का पूरा गणित

Budget 2023: केंद्रीय बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई आयकर व्यवस्था में आकर्षक प्रोत्साहन और छूट, पूंजी निवेश में भारी बढ़ोतरी और रेलवे में अब तक के सबसे बड़े परिव्यय की घोषणा की है. नई कर व्यवस्था में छूट की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दी गई है और टैक्स स्लैब में इसी तरह की ढील दी गई है. नई कर व्यवस्था डिफ़ॉल्ट है. सीतारमण ने पूंजीगत खर्च को 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव किया है. राज्यों को बुनियादी ढांचे पर अधिक खर्च करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है. भारतीय रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो अब तक का सबसे अधिक है. आइये आपको इस बजट के बारे में सबकुछ बताते हैं…

क्या हुआ सस्ता क्या हुआ महंगा?

दवाईयां और कॉस्मेटिक्स सस्ता- दवाईयों और कॉस्मेटिक्स में इस्तेमाल होने वाली क्रूड ग्लिसरीन पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 7.5% से 2.5% कर दी गई है.
सिगरेट का कश हुआ महंगा- सिगरेट पर राष्ट्रीय आपदा कंटिजेंसी ड्यूटी को 16% तक बढ़ा दिया या है.
कंपांउडेड रबर हुआ महंगा- कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी 25% कर दी गई है, पहले यह 10% थी (गाड़ी के टॉयर जैसी चीजों में इस्तेमाल होता है कंपांउडेड रबर).
सफाई इस्तेमाल होने वाली चीजें सस्ती- क्लीनिंग एजेंट डीनेचर्ड इथाइल अल्कोहल पर अब नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी.
सस्ता हुआ सी-फूड- झींगा फूड इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई.
इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों को राहत- इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी पर कस्टम ड्यूटी हटाई गई.
सस्ता हुआ टीवी पैनल- अब पार्ट्स पर सिर्फ 2.5% कस्टम ड्यूटी देनी होगी, पहले 5% थी.
सस्ता हुआ मोबाइल फोन- मोबाइल पार्ट्स के साथ ही लिथियम आयन बैटरी के इम्पोर्ट पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है.
सस्ते हुए आयरन (प्रेस), हीटर, इंडक्शन, माइक्रोवेव और गीजर- हीट कॉइल पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 20 से घटाकर 15% कर दी गई है.
आर्टिफिसियल हीरे भी सस्ते- आर्टिफिसियल हीरे को बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सीड पर ड्यूटी कम हुई.
सोना, चांदी और इमिटेशन गहने हुए महंगे- चांदी से बनी चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है.
किचन वाली इलेक्ट्रिक चिमनी महंगी- कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दी गई.
विदेशों से EV, साइकिल और खिलौने मंगाना हुआ महंगा- बेसिक कस्टम ड्यूटी, सरचार्ज और सेस बढ़ाया गया है.

नौकरीपेशा के लिए क्या है बजट में?

इनकम टैक्स लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपए की गई.
7 लाख वार्षिक आय वालों को नहीं देना होगा टैक्स.
6 से घटाकर 5 किया गया इनकम टैक्स स्लैब को.
3- 6 लाख रुपए की इनकम पर 5% टैक्स.
6- 9 लाख रुपए की इनकम पर 10% टैक्स.
9-12 लाख रुपए की इनकम पर 15% टैक्स.
12-15 लाख रुपए की इनकम पर 20% टैक्स.
इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेसिंग टाइम 93 दिन से घटाकर 16 दिन.
पुराने टैक्स रीजीम में रहने के लिए पहले से बताना होगा.
अग्निवीर फंड को ‘ईईई’ लेवल किया जाएगा.
आएगी वॉलेंटरी स्कीम, इससे संविदाकर्मियों से जुडे़ विवाद खत्म होंगे.
इस साल 157 नए नर्सिंग कॉलेज होंगे स्थापित.
खुलेंगे 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर.
घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देकर पैदा किए जाएंगे रोजगार के अवसर.
iGOT Karmayogi किया जाएगा लॉन्च.

बजट में किसानों के लिए क्या है?

डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर से कृषि को बढ़ावा.
खेती से जुड़े स्टार्ट अप को मिलेगी प्राथमिकता.
पीएम प्रणाम योजना से खाद के वैकल्पिक तरीके आएंगे चलन में.
गोवर्धन स्कीम के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की घोषणा.
कपास प्रोडक्शन के लिए पब्लिक प्राइवेट भागीदारी (पीपीपी ) से क्लस्टर बेस्ड मॉडल.
1 करोड़ किसानों को नेचुरल फार्मिंग के लिए अगले 3 साल तक दी जाएगी मदद.
कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज.
एग्री स्टार्टअप्स के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बनेगा कृषि वर्धक फंड.
युवाओं के लिए कृषि-स्टार्टअप हुआ आसान, बनेगा कृषि त्वरक कोष (इंस्टेंट एक्सिलेरेटर फंड).
पीएम मत्स्य संपदा योजना में 6000 करोड़ निवेश होगा.
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन के लिए लोन टारगेट बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपए किया गया.
कर्नाटक में ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए 5,300 करोड़ का ऐलान.
PMPBTG विकास मिशन योजना ट्राइबल्स के लिए होगी शुरू.
3 साल में PMPBTG विकास मिशन योजना को 15,000 करोड़ दिए जाएंगे.
मनरेगा, सीएएमपी फंड के माध्यम से नई मैंग्रू स्कीम MISHTI की शुरूआत होगी.

बजट में स्टूडेंट्स के लिए क्या है?

2023 में खोले जाएंगे 157 नए नर्सिंग कॉलेज.
बच्चों और किशोरों के लिए बनेगी राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी.
अगले 3 साल में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों में होगी 38,800 टीचर्स और स्टाफ की भर्ती.
एक लाख प्राचीन पुरालेख होंगे डिजिटल.
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को दिया जाएगा बढ़ावा.
इनोवेशन और रिसर्च के लिए बनेगी नई नेशनल डाटाबेस गवर्नेंस पॉलिसी.
फार्मा सेक्टर में भी रिसर्च और इनोवेशन प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे.
राज्यों को पंचायत और वार्डों में लाइब्रेरी बनाने के लिए मिलेगा प्रोत्साहन.
राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना 47 लाख युवा होंगे लाभान्वित.
युवाओं को 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की सौगात मिलेगी.
इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी बेस्ड 100 लाइब्रेरी का निर्माण होगा.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च को एक्सीलेंस सेंटर के रूप में दी जाएगी मदद.
2022 में अग्निवीर कॉर्पस फंड से मिले पेमेंट पर टैक्स में छूट का प्रस्ताव.

बजट में टेक-ऑटो के लिए क्या है?

100 लैब्स बनाई जाएंगी जिसमें 5जी एप्स तैयार होंगे.
मोबाइल पार्ट्स और कैमरा लेन्स के आयात पर राहत.
इलेक्ट्रिक किचन चिमनी हुई महंगी. कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़कर 15% हुई.
ऑनलाइन गेमिंग पर 10 हजार करोड़ रुपए की मिनिमम लिमिट को हटाया जाएगा.
लीथियन आयन बैटरी के आयात पर छूट से बढ़ेगा मोबाइल फोन प्रोडक्शन.
टीवी पैनल होंगे सस्ते, घटाई गई कस्टम ड्यूटी.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन institutes of excellence बनाए जाएंगे.
ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत 2030 तक 5 एमएमटी का सालाना प्रोडक्शन का लक्ष्य.
न्यू एनर्जी फील्ड को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार 700 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा.
ई-न्यायालय स्कीम का तीसरा चरण 7 हजार करोड़ रुपए से शुरू होगा.
एनर्जी सिक्योरिटी के लिए 35 हजार करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट का ऐलान.
ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ाने के लिए आयात पर कस्टम ड्यूटी में राहत.
पुरानी गाड़ी और एम्बुलेंस को नष्ट करने में मिलेगी मदद. प्रदूषण को कम करने के लिए अहम कदम.
गीले-सूखे कचरों का साइंटिफिक तरीके से होगा निपटारा.
डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आधार कार्ड पहचान पत्र माना जाएगा.
कोस्टल शिपिंग को दिया जाएगा बढ़ावा.

बजट में व्यापारियों के लिए क्या है?

इलेक्ट्रिक किचन चिमनी हुई महंगी.
वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ाकर 9 लाख हुई.
सिगरेट महंगी की गई, सिगरेट पर कंटिंजेंसी चार्जेस 16% तक बढ़ा दिया गया.
कपड़ा और कृषि के अलावा अन्य चीजों पर कस्टम ड्यूटी 21% से घटाकर 13% कर दी गई है.
3 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को मिलेगी टैक्स में छूट.
स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए इनकम टैक्स बेनिफिट 1 साल तक बढ़ा.
महामारी से प्रभावित MSME को मिलेगी राहत. मिलेगी ऋण गारंटी की नई योजना.
GIFT IFSC को लेकर नए उपाय लाए जाएंगे जिससे व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
MSME को भी मिलेगा पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ.
कौशल सम्मान योजना से प्रोडक्ट क्वालिटी और मार्केटिंग में किया जाएगा सुधार.
कोऑपरेटिव सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग को दिया जाएगा बढ़ावा, टैक्स में 15% छूट का ऐलान.

बजट में महिलाओं और बुजुर्गों के लिए क्या है?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान.
जिससे महिलाओं को 2 लाख की बचत पर मिलेगा 7.5% ब्याज.
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की लिमिट 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए की गई.

बजट में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए क्या है?

PM आवास योजना में निवेश को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ करने का ऐलान.
एअर कनेक्टिविटी को दिया जाएगा बढ़ावा, 50 नए एयरपोर्ट, हैलीपैड, ड्रोन और लैंडिग ग्राउंड की घोषणा.
अब हर जगह मैनहोल और सैप्टिक टैंक की सफाई पूरी तरह मशीन से होगी. Source zee news

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button