गैजेट्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहिंदी न्यूज

नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ New Vitara Breeza ने फिर मारी ग्रैंड एंट्री, देखें कीमत

भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू और लग्जरी फीचर्स वाली SUVs की कमी नहीं है। हालांकि कुछ SUVs को लोग कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं। इन्हीं में से एक है Maruti की Vitara Breeza, जिस भारत में लोग काफी पसंद करते हैं।

सतना टाइम्स डॉट इन

ऐसे में लोगों की इस पसंद को देखते हुए अब कंपनी ने अपनी इस कार को अपडेट कर New Maruti Suzuki Vitara Breeza को पहले से भी बेहतर फीचर्स के साथ मार्केट में पेश कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दमदार कार के फीचर्स के बारे में –

New Maruti Suzuki Vitara Breeza के दमदार फीचर्स

New Maruti Suzuki Vitara Breeza को पहले से बेहतर और ज्यादा आधुनिक फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया गया है। इसमें आपको Adas सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील, पावर मिरर ,पावर विंडो, डिजिटल कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

वहीं इसके अलावा भी इस धांसू कार में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, पावर स्टीयरिंग, स्टीयरिंग डिस्प्ले, 10.5 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस सिस्टम, एसएमएस अलर्ट, अलार्म, टाइमर घड़ी और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।

New Maruti Suzuki Vitara Breeza का पावरफुल इंजन

New Maruti Suzuki Vitara Breeza के इंजन की बात करें तो इस कार में अपडेट के बाद 1.5 लीटर का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 102 Bhp की अधिकतम पावर के साथ 137 Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।

बता दें कि New Maruti Suzuki Vitara Breeza में आपको लगभग 20 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज देखने को मिल जाता है। वहीं ये कार 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।

New Maruti Suzuki Vitara Breeza की कीमत

बता दें कि New Maruti Suzuki Vitara Breeza को अपडेट के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें Zxi और Zxi+ शामिल हैं। कीमत की बात करें तो इस कार के Zxi वेरिएंट की कीमत 11.5 लाख रुपए (एक्स शोरुम) और Zxi+ वेरिएंट की कीमत 12.48 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक रखी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button