MP News :बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षक निलंबित,जेल में बंद है शिक्षक, जाने क्या पूरा मामला

SINGRAULI NEWS , सिंगरौली।। प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला शिक्षा गारंटी गोपाल दास बनकुटी धरौली श्यामनारायण सिंह जनवरी 2023 से आज तक लगातार बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुस्थित हैं तथा जेल में बंद हैं। जिसके संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर उक्त शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उक्त शिक्षक का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बैढऩ नियत किया गया है।


जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली ने विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया है कि प्राचार्य शा.उ.मा.वि. धरौली जिला सिंगरौली के पत्र के अनुसार 13 मई के द्वारा प्रतिवेदित किया गया था कि श्यामनरायण सिंह प्राथमिक शिक्षक प्रा.शाला शिक्षा गारंटी गोपाल दास बनकुटी धरौली जनवरी 2023 से आज तक लगातार बिना किसी सूचना के अनाधिकृत रूप से विद्यालय से अनुपस्थित हैं तथा जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़े – सीएम शिवराज लाड़ली बहनों के पहुँचे घर, आरती उतार कर प्रदान किए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति-पत्र

न्यायालय सुधीर सिंह राठौर द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश देवसर जिला सिंगरौली के प्रकरण 18 अपै्रल के अनुसार अपराध अंतर्गत धारा 498 ए, 304 बी, 302, 34, 301, भा.द.सं. एवं 3/4 दहेज प्रतिबंध अधिनियम के तहत जेल में बंद है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि जेल में बंद होने के कारण फलस्वरूप श्यामनरायण सिंह को म.प्र. सिविल सेवा वर्गीकरण नियम तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 (क) के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में श्री सिंह का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी वैढऩ जिला सिंगरौली नियत किया गया है।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here