देशनई दिल्लीहिंदी न्यूज

खराब सड़कों पर अब हुई दुर्घटना तो जिम्मेदार होंगे सड़क इंजीनियर और अधिकारी, NHAI ने जारी किया सर्कुलर

नई दिल्ली।। खराब सड़कों की वजह से हो रहे दुर्घटना (Road Accident) के लिए अब अफसर जिम्मेदार होंगे क्योंकि अब इसको लेकर एनएचएआई द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें साफ कहा गया है कि अब तक ये देखा जा रहा है कि रोड मार्किंग, रोड साइनेज, क्रैश बैरियर के अंतिम उपचार सुरक्षा कार्यों को पंच सूची में रखा जाता है। जिसको देखते हुए अब एनएचएआई की ओर से प्रोविजनल सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में अब अगर ख़राब सड़कों की वजह से कोई दुर्घटना होती है तो उसका सीधा जिम्मेदार सड़क इंजीनियरिंग और अधिकारी होंगे।

Photo by google

इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। दरअसल, पिछले महीने ही टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की पालघर में एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया जा रहा है कि अब खराब सड़कों की वजह से होने वाली दुर्घटना का जिम्मेदार अधिकारी होंगे। दरअसल, अभी प्राधिकरण ने सर्टिफिकेट जारी करने पर सबसे ज्यादा ध्यान अधिकारीयों की लापरवाही पर दिया है। इसको लेकर गंभीरता से विचार भी किया गया है।

यह भी पढ़े – MP : Sex Racket का भंडाफोड़, इंस्टाग्राम से हो रहा था पूरा खेल, दूसरे राज्यों से आती थी लड़कियां, ऐसे हुआ भंडाफोड़

आपको बता दें, अनदेखी की वजह से ही यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है। वहीं एनएचएआई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में ये कहा गया है कि दुर्घटना व मौत होने पर एनएचएआई का नाम खराब होता है। क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क दुर्घटनाओं को दोषपूर्ण परियोजना रिपोर्ट के लिए ज़िम्मेदार बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने अन्य सड़कों के और राजमार्गों के निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए कंपनियों को उचित प्रशिक्षण की आवश्यकता देने पर सबसे ज्यादा जोर दिया है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button