बिजनेशराष्ट्रीयहिंदी न्यूज

Trains Cancelled: कम कोहरा होने के बाद भी 200 से ज्‍यादा ट्रेनें कैंसिल, कई ट्रेनें इतने घंटे लेट; जाने

Indian Railways Cancel Trains Today: उत्‍तर भारत में कई राज्‍यों में घना कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. छत्तीसढ़ से चलने वाली ट्रेन भी चार घंटे की देरी से चल रही है. इसी तरह दरभंगा से आने वाली ट्रेन भी देरी से पहुंचेगी. लंबी दूरी की कई रेलगाड़ियां घंटो से देरी से चल रही है. ऐसे में अगर आप आज यात्रा करने वाले हैं तो आपको अपनी ट्रेन की जानकारी ले लेना चाहिए. यहां दी गई वेबसाइट से आप अपनी ट्रेन का स्‍टेटस देख सकते हैं.            

बिहार की कई ट्रेनें लेट

बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस (02569)  आज लगभग 3 घंटे देरी से चल रही है. इसी तरह गया से नई दिल्ली आने वाली महाबोधि एक्सप्रेस (12397)  लगभग ढाई घंटे की देरी से चल रही है. 

छत्तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश की ट्रेनें लेट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से चांपा, बिलासपुर, भोपाल होते हुए हजरत निजामुद्दीन आने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस (12409) लगभग 4 घंटे की देरी से चलने वाली है. इसके अलवा उत्तर प्रदेश के अयोध्या कैंट से दिल्ली आने वाली एक्सप्रेस (14205) भी लगभग 2 घंटे की देरी से चलेगी. इसके अलावा बरौनी से मुजफ्फरपुर होते हुए नई दिल्ली आने वाली क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस (02563) लगभग 03 घंटे की देरी से चल रही है. 

फरक्का एक्सप्रेस भी लेट

पश्चिम बंगाल के मालदह टाउन से लखनऊ होते हुए दिल्ली आने वाली फरक्का एक्सप्रेस भी लगभग 2 घंटे की देरी से चलने वाली है. हालांकि बिहार के राजगीर से पटना होते हुए नई दिल्ली आने वाली श्रमजीवि एक्सप्रेस (12391) आज सही समय पर नई दिल्ली आ गई है. इसके अलावा वाराणसी से नई दिल्ली आने वाली शिवगंगा एक्सप्रेस (12559) भी देरी से चल रही है. 

यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की सूचना 

भारतीय रेलवे, IRCTC और NTES ऐप पर आप कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट देख सकते हैं. इसके अलावा यहां रिशेड्यूल और रूट की जानकारी भी देख सकते हैं. अगर आप ट्रेन का स्‍टेटस देखना चाहते हैं, तो इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.  https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes/

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button