मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News : अग्रवाल सेवा संघ के महामंत्री मनीष गोयल हुए सम्मानित
सतना।।अग्रवाल सेवा संघ के महामंत्री मनीष गोयल का सायकाल 8 बजे भास्कर परिसर में अग्रवाल सेवा संघ के संरक्षक अजय अग्रवाल, सेवा संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अग्रवाल, कृषि उपज व्यापारी संघ के महामंत्री विनोद अग्रवाल, तरुण अग्रवाल आदि ने
शॉल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। यह सम्मान श्री गोयल को मध्य प्रदेश से निकलने वाली है अग्र – वैश्य समाज की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका अग्रसत्ता की आजीवन सदस्यता प्राप्त के अवसर पर किया गया। जिसके प्रमुख संपादक भोपाल के समाजसेवी एवं लेखक ओम प्रकाश अग्रवाल एवं स्थानीय संपादक प्रकाश अग्रवाल हैं पत्रिका में सामाजिक सरोकार के समाचार एवं समय-समय पर विवाह योग्य लड़के लड़कियों की लिस्ट भी छापी जाती है।