Maihar News :मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने आज जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ सिविल अस्पताल मैहर का निरीक्षण किया जहां मैहर सिविल अस्पताल में भ्रमण के दौरान साफ सफाई अधिकारी कर्मचारियों की गैर मौजूदगी और डॉक्टर ना होने की बात सामने आई इस मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों को फटकार लगाई और सभी को दिशा निर्देश दिए गए कि यहां की अस्पताल की व्यवस्था को सुनिश्चित करें।
आज मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी प्रातः 11:00 बजे जिला चिकित्सा अधिकारी के साथ मैहर सिविल अस्पताल पहुंचे जहां पर अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बाकी व्यवस्थाओं का ज्यादा लेने के पश्चात सिविल अस्पताल में बैठक बुलाई गई जिसमें मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष सोनी जिसमें जिला चिकित्सा अधिकारी सतना एवं एसडीएम सुरेश जाधव सतीश मिश्रा जितेंद्र पांडेय आलोक अग्रवाल उत्तम पटेल सावन जायसवाल पीयूष चतुर्वेदी एवं मैहर जिला अंतर्गत सभी अस्पतालों के प्रभारी बीएमओ उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिला चिकित्सा अधिकारी ने कोविड संबंधित सभी को दिशा निर्देश दिए गए एवं सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने प्रभारी को दिशा निर्देश दिया गया वही मैहर विधायक ने आज सिविल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का आलम और ड्यूटी से नदारत अधिकारी कर्मचारियों की क्लास ली इतना ही नहीं मैहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मरीज को उपचार के लिए शासन द्वारा दिया गया दिशा निर्देश और अस्पताल व्यवस्था के अनुरूप लोगों को उसका लाभ मिलना चाहिए चिकित्सा का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले पैथोलॉजी में निशुल्क सारी जांच शासन द्वारा कराई जा रही है जिसका सभी मरीजों को लाभ मिलना चाहिए।
इस संबंध में सभी अधिकारियों को हिदायत दी गई इस बैठक में जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मैहर सिविल अस्पताल में डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है जिसमें करीब मैहर के कई पेशेंट जो सतना डायलिसिस करने जाते थे इन दोनों मैहर सिविल अस्पताल में ही उसका लाभ उन्हें मिलने लगा है कुछ दिनों में जल्द ही सीटी स्कैन मशीन भी मैहर सिविल अस्पताल को मिलने वाली है जिसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है इतना ही नहीं सतना जिला के अस्पताल के तर्ज पर मैहर का जिला अस्पताल डेवलप किया जाएगा स्टाफ बढ़ाए जाएंगे और चिकित्सा की भी बेहतर व्यवस्थाएं और सुनिश्चित की जाएगी इस संबंध में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के बड़े प्रयास से अब मैहर सिविल अस्पताल 108 एंबुलेंस से जबलपुर और भोपाल भी मरीज को ले जाया जाएगा।
श्रीकांत चतुर्वेदी ने बताया कि ऐसी स्थिति कई बार बनती है जहां पर अति गंभीर पेशेंट को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाती अब ऐसी स्थिति में पेशेंट को उपचार के लिए अब 108 एंबुलेंस मैहर से सतना रीवा के बाद अब जबलपुर भोपाल भी जाएगी जिससे लोगों को उचित इलाज की व्यवस्था आसानी से मिल सके मैहर विधायक का यह काफी बड़ा सराहनीय प्रयास था जिस पर जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ऐसी स्थिति में विषम परिस्थिति में जो पेशेंट आते हैं और जो पैसा खर्च करने में असमर्थ होते हैं ऐसे मरीजों को भी 108 एंबुलेंस से जबलपुर भोपाल भी भेजा जाएगा।
वेतन न मिलने पर भड़के विधायक
बैठक के दौरान अस्पताल प्रबंधन के आउटसोर्स के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने की शिकायत जिला चिकित्सा अधिकारी के सामने रखी जहां पर जिला चिकित्सा अधिकारी ने सभी कर्मचारियों को अस्वस्थ किया कि अगर ठेकेदार आपको वेतन समय पर नहीं देता है तो उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और ठेकेदार संबंधित सारे मामले पर जांच के निर्देश दिए गए हैं बताया जा रहा है कि कोई मिश्रा ठेकेदार है जो आउटसोर्स के कर्मचारियों को वेतन देता है लेकिन पिछले कई महीनो से लोगों के वेतन नहीं दिए जा रहे.
जिस पर जिला चिकित्सा अधिकारी ने मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं अगर ऐसा पाया जाता है तो उसे ब्लैक लिस्ट करके ठेका निरस्त की कार्रवाई भी की जाएगी और ठेकेदार को हर महीने पेमेंट कर्मचारियों को भुगतान करना होगा।सिविल अस्पताल में सभी कर्मचारियों को रोस्टर ड्यूटी प्लान बनेगा और इस आधार पर सभी को ड्यूटी तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं इतना ही नहीं मैहर के अलावा अमदरा बदेरा नादान में भी उप स्वास्थ्य केदो पर डॉक्टरों की तैनाती जल्द कर दी जाएगी !
हर महीने होगी समीक्षा बैठक
मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने अस्पताल प्रबंधन से बात करते हुए बताया कि मैहर सिविल अस्पताल में आने वाले रोगियों का अच्छे से इलाज हो सके और अच्छी व्यवस्था के लिए हर महीने समीक्षा बैठक सुनिश्चित होगी.
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर