मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News :मदिरा प्रेमी ध्यान दे, 15 अगस्त को बंद रहेगी कम्पोजिट मदिरा दुकानें

SATNA NEWS, सतना।। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 (एक दिवस) को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के तहत सतना जिले की समस्त कम्पोजिट देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), होटल बार (एफ, एल-3), विदेशी विनिर्माण इकाई (एफ, एल-9), देशी मद्य भण्डारण सतना, इकाईयां 15 अगस्त को पूर्णतः बंद रखी जायेगी।

मदिरा दुकानों पर बिक्री निषेध रहेगी एवं सम्पूर्ण जिले में मदिरा परिवहन पूर्णतः निषिद्ध रहेगा। शुष्क दिवस में कही भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो तथा यह सुनिश्चित कर सतत निगरानी रखी जाये।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक