Satna News : हर्षोल्लास, उत्सवी माहौल में मनाया गया मध्यप्रदेश दिवस,कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, दिलाया संकल्प

सतना।।मध्यप्रदेश राज्य का 67वां स्थापना दिवस सतना जिले में उत्सवी माहौल में हर्षाल्लास और धूमधाम से मनाया गया। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रगान की धुन के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और मध्यप्रदेश के गौरव संबंधी लोकनृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री वर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास और समृद्धि के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान करने का संकल्प दिलाया।

मध्यप्रदेश के उत्सव 67वां स्थापना दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ध्वजारोहण किया और संकल्प दिलाया। समारोह में स्कूली बच्चों के बैंड वादन की आकर्षक धुन पर राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गान का गायन हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्राओं द्वारा ये कौन चित्रकार है।सेंट माइकल स्कूल के छात्रों द्वारा वंदे मातरम।आदित्य हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों द्वारा मध्यप्रदेश के गौरव पर लोकनृत्य और गार्जियन एंड गाइड स्कूल सतना के छात्र-छात्राओं द्वारा जय हो।मां तुझे सलाम के गीतों पर लोक नृत्य की सामूहिक प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सेंट माइकल स्कूल प्रथम, आदित्य स्कूल द्वितीय, महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल तृतीय और गार्जियन एंड गाइड विद्यालय चौथे स्थान पर पुरस्कृत हुआ।

स्थापना दिवस के कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी ,कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजन, लोकतंत्र सेनानियों का शाल-श्रीफल से सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अनुराग वर्मा, सांसद गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने किया।

यह भी पढ़े – Satna News : अपर कलेक्टर संस्कृति जैन ने की जन सुनवाई,कहा – दीदी आप बिल्कुल परेशान न हों-आपका काम हो जायेगा’’

मध्यप्रदेश दिवस के कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम से हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, अपर कलेक्टर संस्कृति जैन, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, पूर्व महापौर ममता पांडेय, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, उषा चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, बाल कल्याण समिति की सदस्य जान्हवी त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन परियोजना अधिकारी डॉ गौरव शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here