भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

Kuno National Park: कूनो में चीतों की मौत पर CM शिवराज हुए सख्त, अब बनाई गई ये रणनीति

Kuno National Park: भोपाल। मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत (Cheetahs Death) का मानों सिलसिला सा जारी हो गया है. इसे लेकर जीव प्रेमी, एक्टिविस्ट के साथ-साथ सरकार भी सक्रिय हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठकें कर इसका अपडेट ले रहे हैं और आगे की कार्य योजना पर अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं. शुक्रवार को भी सीएम ने अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें उन्होंने आगे के प्लान के बारे में चर्चा की और रिपोर्ट ली.

Kuno National Park: कूनो में चीतों की मौत पर CM शिवराज हुए सख्त, अब बनाई गई ये रणनीति
Image credit satna times

बैठक में चीता संरक्षण के प्लान पर चर्चा
बैठक में चीतों के बसाने संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की गई. यहां प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) ने मुख्यमंत्री को कूनो में चीतों की वर्तमान स्थिति और चीता शावकों की मौत के कारणों की जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने चीतों को बचाने के लिए वन विभाग के आगे के प्लान के बारे में बताया.

शावकों मौत का ये था कारण!
मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) ने बैठक में बताया कि 23 मई को चीता शावकों की हुई मौत के संभावित कारण पोषण में कमी और भीषण गर्मी लग रही है. चौथे शावक को रेस्क्यू कर वन्य-प्राणी चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है. जहां उसका इलाज जारी है. उन्होंने बताय कि मृत शावकों का वजन बेहद कम 1.6 कि.ग्रा. था. जबकि, मानकों के अनुसार इस आयु के शावकों का वजन लगभग 3 कि.ग्रा. होना चाहिए.

इसे भी पढ़े – MP News :बालाघाट की काजल आस्ट्रेलिया में करेगी रिसर्च, शिवराज सरकार उठाएगी खर्च

आगे उठाए जाएंगे ये कदम
आगे के प्लान के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) बताया कि कुल छह चीतों को खुले जंगल में छोड़ा गया है, जिनकी दिन-रात मॉनिटरिंग की जा रही है. अगले कुछ दिनों में 3 और चीतों को खुले जंगल में छोड़े जाने की योजना. इनकी भी 24 घंटे निगरानी की जाएगी. हमारी पूरी कोशिश है कि उन्हें यहां के मौसम में ढ़ाल लिया जाए और उन्हें को नुकसान न हो.

हुई है 3 शावकों की मौत
बता दें पिछले दिनों श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीता ज्वाला के एक शावक के मौत के बाद अगले दो दिन में 2 और शावकों की मौत हो गई थी. फिलहाल एक बच्चा अभी बीमार है. मार्च में चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था. लेकिन, वो किसी न किसी कारण से सर्वाइब नहीं कर पाए. इसके बाद से ही सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गए थे.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button