धर्मराशिफलहिंदी न्यूज

Horoscope Of 28 May : इस राशि के जातकों प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी सफलता,समाज के काम मे मिलेगा यश, जानिए अपनी राशि …

आज का पंचाग दिनांक 28.05.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि प्रातः में 09 बजकर 56 मिनट तक दिन रविवार पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रात्रि में 02 बजकर 19 मिनट आज चंद्रमा सिंह राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 04 बजकर 59 मिनट से 06 बजकर 39 मिनट तक होगा. MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

 

मेष राशि – प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता. दोस्तों से सहयोग. संबंधों में धनिष्ठा. उदर विकार संभव. शनि की शांति – उड़द, सरसो के तेल का दान करें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.

Horoscope Of 28 May : इस राशि के जातकों प्रतियोगी परीक्षाओं में मिलेगी सफलता,समाज के काम मे मिलेगा यश, जानिए अपनी राशि …
Image credit satna times

वृषभ राशि – दोस्तो के साथ मौज-मस्ती. समाज के काम से यश. जानवर से चोट संभव. बुध से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए – हरी चूड़िया बहन या किसी लड़की को दें. गणेषजी में दूबी चढ़ायें.

मिथुन राशि – इलेक्ट्रा्निक व्यवस्था में खर्च. आकस्मिक विवाद. घरेलू कलह. राहु से राहत के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

कर्क राशि – स्थान परिवर्तन सुखकारक. चतुस्पद से सावधान रहें. केतु से बचाव के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

सिंह राशि – मेडिटेशन या ध्यान करेंगे. कार्य अधिकता रहेगा. पुराना रोग कष्टकारी. सूर्य से राहत के लिए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का जाप करें. सफेद फूल, मिठाई का भोग लगायें.

कन्या राशि – भागीदारों से लाभ. व्यवसायिक ग्रोथ. जीवनसाथी से विवाद. चंद्रमा से संबंधित. दूध, नारियल शंकरजी में चढ़ायें. सफेद वस्त्र धारण करें.

तुला राशि – मातृपक्ष के सदस्यों से मुलाकात. उत्साह भरा दिन. उदर विकार. लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाटें. तुलसी का सेवन करें.

वृश्चिक राशि – धार्मिक कृत्य करेंगे. लोकप्रियता मिलेगी. आकस्मिक विवाद. बृहस्पति के निम्न उपाय करें – देवी जी में पीला वस्त्र. पीले पुष्प, लड्डू का भोग लगायें.

धनु राशि – पड़ोसियों का सहयोग. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी. कंधा या श्वसन संबंधी कष्ट संभव. शुक्र के कष्टों की निवृत्ति के लिए – माता का दूध दही चढ़ायें. दुर्गासप्तशती का पाठ करें.

मकर राशि – छोटा प्रवास. वित्तीय बाधा. अकेलापन बोर संभव. शनि के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ शं शनैष्चराय नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

कुंभ राशि – महिला रिश्तेदार का आगमन. आर्ट फिल्ड में सफलता. सर्दी से कष्ट. सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें. सफेद वस्त्र धारण करें.

मीन राशि – शारीरिक कष्ट. काम या मुलाकात पेंड़िग रहेगा. सूर्य की शांति के लिए – लाल पुष्प चढ़ायें. गेहू, गुड का दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button