भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

MP News :बालाघाट की काजल आस्ट्रेलिया में करेगी रिसर्च, शिवराज सरकार उठाएगी खर्च

BALAGHAT NEWS ,बालाघाट।विपरीत परिस्थितियां व्यक्ति को कठिन संघर्ष करने मजबूर कर देती हैं और कठिन संघर्षों से गुजरा व्यक्ति ही सफलता के मुकाम हासिल करता है, कुछ ऐसी ही कहानी है छात्रा काजल मेश्राम की. गरीबी और अभावों में पली बढ़ी 22 वर्षीय काजल अब मध्यमप्रदेश शासन एवं बालाघाट जिला प्रशासन के सहयोग से आस्ट्रेलिया में 2 वर्षों तक भौतिक शास्त्र में शोध अध्ययन करेंगी. काजल जून माह में अपने वीजा आदि की कार्यवाही पूर्ण कर आस्ट्रेलिया चली जायेंगी और माह जुलाई से उनकी कक्षायें प्रारंभ हो जायेंगीृ. काजल ने अब तक अपने जीवन में जो संघर्ष किया है और जिस मुकाम पर पहुंचने जा रही है, वह सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है. काजल का संघर्ष यही सीख देता है कि हालात कितने ही कठिन क्यों न हो, हमें हार नहीं मानना चाहिए.

पढ़ाई में हमेशा से ही होशियार थीं काजल

बालिका काजल मेश्राम बालाघाट जिले के छोटे से ग्राम तिलपेवाड़ा की रहने वाली है, कालज के परिवार में उसका एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है. पिता शराब के सेवन के आदि होने के कारण मां से मारपीट करते थे, इसलिए वे अपने परिवार को छोड़कर अलग रहने लगे. इसके बाद काजल की मां ने अपने बच्चों के भविष्यि को बेहतर बनाने के लिए पूरा प्रयास किया. काजल ने बताया कि “मुझे कक्षा 6वीं से ही हट्टा के छात्रावास में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन बहुत कम उम्र होने के कारण मैं छात्रावास छोड़कर आ गई. हट्टा में 8वीं तक की पढ़ाई करने के बाद मैंने बालाघाट के शासकीय उत्कृाष्ट विद्यालय में प्रवेश लिया था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई की. मैंने कक्षा 10वीं में 94 प्रतिशत एवं 12वीं में 90 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है, कक्षा 10वीं में गणित में मुझे 100 में से 100 अंक मिले थे, इसके बाद में अनुसूचित जाति वर्ग में कक्षा 10वीं में जिले में प्रथम स्था पर रही थी. छात्रावास में रहकर ही मैंने पीजी कॉलेज से 77 प्रतिशत अंकों के साथ बी.एस-सी.(B.Sc.) किया है.

इसे भी पढ़े – MP News :ट्यूशन टीचर का पति बना हैवान! फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप

“घर में नहीं थे पैसे, गुहार लगाने कलेक्टर के पास पहुंची काजल:

काजल ने बताया कि “जेईई में भी में मैं पास हो चुकी थी, लेकिन पैसों की कमी के कारण नहीं जा सकी. मैं बी.एस-सी.(B.Sc.) करने के बाद यूपीएससी करना चाहती थी, लेकिन गरीबी और पैसों के अभाव में उसका यह सपना भी अधूरा रह गया. इसके बाद मैंने अमेरिका, ब्रिटेन एवं आस्‍ट्रेलिया में भौतिक में रिसर्च वर्क के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, मेरा सभी जगह चयन भी हुआ लेकिन ज्यादा रुपये लगने के कारण मैं अमेरिका एवं ब्रिटेन नहीं जाना चाहती थी, लेकिन मेरा चयन आस्ट्रेलिया की नेशनल यूनिवर्सिटी में एस्ट्रोालाजी एंड एस्ट्रोफिजिसक्स में रिसर्च के लिए भी हुआ है और यह दो साल का कोर्स है.” काजल की मां दूसरे घरों में छोटे-मोटे काम कर अपने बच्चों को पढ़ाती है, इसलिए वह कालज के आस्ट्रेलिया जाने का खर्च वहन नहीं कर सकती है, इसके चलते काजल मदद की गुहार लगाने कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसुनवाई में पहुंच गई और कलेक्टर को अपनी समस्या को बताया.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button