Satna:पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने नि:शुल्क परामर्श शिविर का किया आयोजन

सतना।।यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह पटेल द्वारा मैहर जेल रोड में प्रतिवर्ष की भाँति यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह पटेल एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अरुणेन्द्र सिंह द्वारा पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया केजन्मदिन के अवसर पर चर्म,त्वचा, बाल एवं दाँतो का निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 40 मरीजों का निशुल्क परामर्श किया गया जिसमें से27 मरीजों के दांत का उपचार कर निकाले गए ।बाकी

मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क उपचार कियाशिविर में प्रमुख रूप से दूरदराज भेड़ा,मैहर पुरानी बस्ती, उमरीपन्नानाका,पारसमानिया एवं उँचेहरा,रामपुरपाठा से आए मरीजों नेलाभ उठाया ।साथ ही आए मरीजों ने डॉ रश्मि सिंह और डॉ अरुणेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीर्घायु और शतायु होने की कामना की शिविर मेंप्रमुख रूप से मनीषा रजक, रामसुरेंद्र, सुमित कुशवाहा ,काजल सिंह का विशेष सहयोग रहा।