लाइफस्टाइलहिंदी न्यूज

Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी , इनके प्यार के राज की बात जानते ही हो जाओगे हैरान

Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी , इनके प्यार के राज की बात जानते ही हो जाओगे हैरान सुप्रिसद्ध कथावाचक जया किशोरी को तो आप सभी जानते ही होंगे। वह किसी परिचय की मोहताज नहीं है। वह अपने मोटिवेशनल स्पीच और अच्छे विचारो के कारण जानी जाती है। जब वह अपने आराध्य भगवान श्री कृष्ण की कथा और भजन सुनाती हैं तो उन्हें सुनने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

Image credit by social media

कथावाचिका और भजनगायिका जया किशोरी सिर्फ देश ही नहीं, ब्लकि विदेशों में भी फेमस है। आज हम आपको इस आर्टिकल में जया किशोरी जी का जीवन परिचय बताने जा रहे हैं। कथावाचिका जया किशोरी (jaya Kishori) जब नानी बाई रो मायरो गाती है तो उनको सुनने वालों श्रोता खुद-ब-खुद झूमने को मजबूर हो जाते हैं।

Image credit by google

बता दें कि करीब 9 साल की उम्र से ही आध्यात्म से जुड़ी होने के कारण जया किशोरी के पास ज्ञान का सागर है। उनका नाम को जया शर्मा हैं, लेकिन अपने प्रशंसकों के बीच वह जया किशोरी के नाम से ही जानी जाती है। जया किशोरी जी लाइफ मैनेजमेंट टिप्स और मोटिवेशनल स्पीच के लिए चर्चित है। वे जीवन से जुड़े अलग-अलग विषयों पर समय-समय पर सेमिनार और वेबिनार के जरिए अपनी बात रखती है।


इसे भी पढ़े – ये हैं विजय माल्या के सबसे रंगीन शौक, जानकर चौंक जाएंगे आप, पड़ोसी के साथ…


Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी , इनके प्यार के राज की बात जानते ही हो जाओगे हैरान

Image credit by google

Jaya Kishori : लाखों फैंस हैं जया किशोरी के, लेकिन खुद है इनकी दीवानी इसके अलावा जया किशोरी ने खुद भी इस बात का खुलासा किया था कि वह भगवान कृष्ण की दीवानी है। और उनके भजन सुनना ही पसंद करती है। वह इनकी भक्ति में लीं रहती है।


यह भी पढ़े – Bridal Blouse Designs :दुल्हन के लिए ये ब्लाउज डिजाइन रहेंगे बेस्ट, जरूर ट्राई करें।


सोशल मीडिया पर भी जया किशोरी जी के प्रशंसकों की लिस्ट बहुत लंबी है। उनके लाखों नहीं करोड़ो की संख्या में फोलोवर्स है। जो उनकी कथा और मोटिवेशनल विचार सुनने के लिए बेताब रहते हैं। जया किशोरी जी भी अपने प्रशंसकों के पूछे गए सवालों का जवाब बहुत ही अच्छे और विनम्रता सहित देती है। जिसके कारण उनसे सवाल पूछने वालों की भी लाइनें लगी रहती है।

कहा जन्म हुआ था जया किशोरी का

जया किशोरी जी का नाम जया शर्मा है। उनका जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के गांव सुजानगढ़ में एक गौड़ ब्राह्माण परिवार में हुआ था। जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है, जबकि मां का नाम सोनिया शर्मा है। वहीं उनकी एक बहन भी है। जिनका नाम चेतना शर्मा है।


इसे भी पढ़े – IPS Anshika Success Story: ये IPS अफसर है बला सी खूबसूरत, अंशिका वर्मा का सुन्दर रूप देख दीवाने हो जाते है लोग


छोटी सी उम्र में ही भागवत गीता, नानी बाई का मायरो, नरसी का भात जैसी कथाएं सुनाकर प्रसिद्ध हुई जया किशोरी की निजी जिंदगी में भी काफी चर्चा होती रहती है। राजस्थान में जन्मी जया किशोरी वर्तमान में कोलकाता में अपने परिवार सहित रह रही है। लेकिन उनकी प्रसिद्धी पूरे देश ही नहीं ब्लकि विदेश में भी है।


इसे भी पढ़े – Mukesh Ambani ने रामचरण की लाड़ली को गिफ्ट किया सोने का पालना, कीमत जान पैरो तले खसक जायेगी जमीन


जया किशोरी को लाखो लोग करते है सोशल मीडिया पर फॉलो

इस कथावाचक की आवाज सुनकर लोग उनके दीवाने हो जाते हैं। आपको बता दें कि फेसबुक पर जया किशोरी के 80 लाख फॉलोअर हैं तो ट्विटर पर उन्हें 50 लाख लोग फॉलो करते हैं इसके अलावा बात की जाए इंस्टाग्राम की तो यहां उन्हें 51 लाख लोग फॉलो करते हैं। कथावाचक जया किशोरी के सोशल मीडिया पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button