भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

इस तरह अयोध्या जैसा बनेगा ओरछा का ‘Ramraja Lok’, भव्य होगा राजाराम लोक,जानिए यहां…

Ramraja Lok in Orchha/: निवाड़ी जिले की धार्मिक नगरी ओरछा में बनने वाले श्री रामराजा लोक के प्रस्तावित नक्शे को गुरुवार को लोगों के सामने रखा गया. ओरछा में रामराजा लोक लगभग 4 से 5 एकड़ में बनेगा. यहां बनने वाले भव्य श्री रामराजा लोक के प्रोजेक्ट से जुड़े आर्किटेक्ट और निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से बैठक कर सुझाव भी लिए.

श्री रामराजा लोक के पहले चरण में फूड कोर्ट बनेगा, जिसमें यहां के दुकानदारों को विस्थापित कर नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा, पार्कों का निर्माण एवं रामराजा मंदिर के आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. निवाड़ी विधायक अनिल जैन ने कहा कि यह श्री रामराजा लोक शिवराज सरकार के लिए एक बहुत बड़ा सपना है, जो इसी सरकार के रहते शुरू करना है और जल्द से जल्द इसका निर्माण भी पूरा होना है. इसमें किसी भी प्रकार की समस्या आम लोगों को नहीं आने दी जाएगी, जो व्यापारी वर्ग एवं छोटे व्यापारी रामराजा सरकार पर आश्रित रहकर अपनी आजीविका चलाते हैं.

इसे भी पढ़े – MP News :महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन

भव्य होगा राजाराम लोक
निवाड़ी कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि श्री रामराजा लोक के भव्य निर्माण को लेकर आज जिला प्रशासन, क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि और आमजन को लेकर हमने बैठक की. मुख्यमंत्री की मंशा है कि क्षेत्र के विकास में श्री रामराजा लोक का भव्य निर्माण किया जाए. इसके प्रथम चरण में आम लोगों की सहमति भी बनी है.

मंदिर में महारानी को भी मिलेगी जगह
रामराजा सरकार को ओरछा में लाने वाली महारानी कुंवर गणेश को रामलोक में स्थान देने को लेकर कलेक्टर ने कहा कि महारानी कुंवर गणेश को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा. इसकी सहमति भी बैठक में चर्चा के दौरान बनी है. राजाराम लोक की जो मूल भावना है उसमें भगवान राम की बाल्य व अन्य लीलाओं को भी दिखाया जाएगा. राम लोक से प्रभावित लोगों का भी विशेष ख्याल रखा जाए।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button