SATNA:जनपद पंचायत मझगवां मे अध्यक्ष के देवर चला रहे जनपद पंचायत, खुलेआम आदेशो की उड़ाई जा रही धज्जिया

सतना(सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव, दीपू)।।- मझगंवा जनपद पंचायत सभागार मे गुरुवार को जनपद के सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक आयोजित की गई। जिसमे एक बार फिर से नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए जनपद पंचायत अध्यक्ष रेणुका जायसवाल के देवर निरंजन जायसवाल अध्यक्ष के बगल में बैठकर काम करते नजर आए। जबकि प्रशासन द्वारा स्पष्ट रूप कहा गया है कि निर्वाचित महिला जन प्रतिनिधियों के पति या अन्य कोई भी रिश्तेदार बैठकों में शामिल नही हो सकता है।लेकिन मझगवां जनपद पंचायत मे खुलेआम इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इस संबंध में जनपद सीईओ से फोन पर जानकारी लेने पर जनपद सीईओ द्वारा कहा गया कि निरंजन जायसवाल सांसद प्रतिनिधि की हैसियत से बैठक में शामिल हुए थे। लेकिन फोटो मे साफ देखा जा सकता है कि निरंजन जायसवाल कागजातों का अवलोकन करते हुए नजर आ रहे हैं। और बीच में जनपद पंचायत अध्यक्ष रेणुका जायसवाल बैठी हुई हैं। तो वहीं उनके बगल में जनपद सीईओ बैठे नजर आ रहे हैं। यहां यह प्रश्न उठता है कि जनपद पंचायत की बैठकों में सांसद प्रतिनिधि को अध्यक्ष के अगर बगल में कुर्सी दी जा सकती है, तब फिर उन्हीं कुर्सियों में जनपद उपाध्यक्ष नजर क्यों नहीं आ रहे हैं, और क्यों सांसद प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल कागजातों का निरीक्षण करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि निर्वाचित जनपद पंचायत के सदस्य नीचे कुर्सियों में बैठे नजर आ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि इस पर प्रशासन का क्या रवैया होता है।

तो क्या जनपद सीईओ भी झूठ बोल रहे हैं..?
जब इस संबंध मे मझगवां के भाजपा नेता राज कुमार जायसवाल से फोन पर पूछा गया कि वर्तमान समय में मझगवां मे सांसद प्रतिनिधि कौन हैं, तब राजकुमार जायसवाल के द्वारा कहा गया कि अभी वर्तमान समय में मझगवां मे सांसद प्रतिनिधि कोई नही है। लेकिन जल्दी ही दो लोगो को सांसद प्रतिनिधि सांसद द्वारा बनाया जाएगा। जिसमे जनपद पंचायत के लिए निरंजन जायसवाल और महिला बाल विकास विभाग के लिए मुझे अर्थात राज कुमार जायसवाल को सांसद प्रतिनिधि बनाया जाएगा। अब इस बात से पूरी सच्चाई खुलकर सामने आ गई कि अभी वर्तमान समय मे मझगवां में कोई सांसद प्रतिनिधि नही है। ऐसे में प्रश्न उठता है कि आखिरकार जनपद सीईओ द्वारा झूठ क्यों बोला गया कि, निरंजन जायसवाल सांसद प्रतिनिधि के बतौर जनपद पंचायत की बैठक में शामिल हुए थे।