मजबूत राष्ट्र निर्माण में स्वस्थ समाज की सबसे बड़ी भागीदारी- डॉ स्वपना वर्मा

IMAGE - DR. SWAPNA VERMA

सतना,मध्यप्रदेश।। डॉ स्वपना वर्मा के नेतृत्व मे मधुरिमा सेवा संस्कार के सौजन्य से सतना शहर मे चल रहे निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का छठा दिन आज राजेन्द्र नगर एवम् बढ़ैया टोला, दुर्गा मंडी के समीप आयोजित किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए डॉ स्वपना ने सभी लोगों को स्वास्थ्य जांच की उपयोगिता को समझाया। उन्होंने उपस्थित लोगों से बात करते हुए बतलाया की इस जांच शिविर मे मौसमी बीमारी जैसे बुखार, सर्दी खांसी इत्यादि का त्वरित इलाज के साथ साथ लोगों के खून-पेशाब, रक्तचाप की भी जांच हो रही है।

IMAGE – DR. SWAPNA VERMA

इन जाँचों की रिपोर्ट आने के बाद इस रिपोर्ट को उच्च परीक्षण के लिए भेजा जाएगा जिससे हम प्रत्येक व्यक्ति को उचित चिकित्सा परामर्श दे सकेंगे। अगर इन रिपोर्ट मे किसी भी व्यक्ति मे कोई गंभीर बीमारी के लक्षण प्राप्त होते हैं तो हम प्रदेश के वरिष्ठतम अस्पतालों से अनुबंध कर लोगों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था कारवाई जाएगी। साथ ही हमारी टीम इन जांच परिणाम के बाद लोगों के सम्पूर्ण हेल्थ प्रोफाइल बनाने का भी काम कर रहे हैं जिससे लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी हो और लोग अपने जीवन शैली मे निमित्त मात्र का परिवर्तन कर गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं।

Image credit by social media

उन्होंने स्वस्थ समाज को एक मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे ज्यादा जरूरी बताया। उन्होंने कहा की हमारा देश आज 21वीं सदी में जिस गति से आगे बढ़ रहा है पूरा विश्वस हमारी तरफ उम्मीद की दृष्टी से देख रहा है। हमारा देश जब आज़ादी की 100वीं वर्षगाठ मनाये तब हम पूर्ण रूप से विकसित देश बन जायें ऐसा सपना हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने संजोया है।विकसित देश बनने की श्रेणी में एक प्रमुख बिंदु यहाँ भी है की हमारा समाज,हमारे लोग एक स्वस्थ जीवन जिएं और ये तभी संभव है जब हम सब स्वस्थ समाज के स्थापना की परिकल्पना करें। इस परिकल्पना को साकार रूप देने का कार्य के लिए मैं पूरे देश भर मे बीमारी मुक्त भारत अभियान के माध्यम से प्रयासरत हूँ। आज सतना शहर मे चल रहे स्वस्थ सतना, घर घर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच अभियान इसी का हिस्सा है।

Image credit by social media

आज आयोजित शिविर के छठवें दिन दोनों शिविरों मे सैकड़ों लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया और साथ मे अनेकों लोगों का डॉक्टर्स की टीम द्वारा परीक्षण कर उनका त्वरित उपचार कर दवाईयां दी गई। डॉ स्वपना के इस अभियान मे प्रतिदिन शहर के गणमान्य लोगों का साथ मिल रहा है और सभी लोग उनके साथ लोगों की सेवा मे निःस्वार्थ भाव से लगे हुए हैं। राजेन्द्र नगर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर मे प्रमुख रूप से संदीप जैशवाल जी, कमल मिड्ढा जी, अंकुर उर्मलिया जी, उत्तम सिंह जी, आशीष उर्मलिया जी ने अपना योगदान दिया और बढ़ैया टोला मे आयोजित शिविर मे प्रमुख रूप से आशा शुक्ला जी मौजूद रहीं।

इसे भी पढ़े – Satna :बुजुर्ग के आशीर्वाद से अभिभूत हुई डॉ स्वपना

सभी लोगों ने स्वास्थ्य जांच शिविर का निरिक्षण कर आए हुए लोगों से उनका हाल चल जाना। साथ मे सभी लोगों ने डॉ स्वपना वर्मा के साथ मधुरिमा सेवा संस्कार का धन्यवाद करते हुए यह कहा की सतना शहर मे पहली बार 16 दिन तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित हो रहे है यह अपने आप बे बड़ी बात है। उन सभी लोगों ने बीमारी मुक्त भारत अभियान मे सभी लोगों को साथ आकार काम करने की जरूरत को समझाया। साथ मे उन लोगों ने कहज की सरकार, सामाजिक संगठन, और व्यक्तिगत योगदान से हम सभी मिलकर एक मजबूत और स्वस्थ भारत की ओर बढ़ सकते हैं। स्वस्थ समाज का निर्माण न केवल भारत के विकास में महत्वपूर्ण है, बल्कि यह भारतीय समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है ताकि हम सभी एक सुखमय और समृद्ध जीवन जी सकें। कल दिनांक 21 सितंबर को यह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के सातवें दिन का आयोजन सिन्धी कैम्प, पत्रिका ऑफिस के पास एवम् महादेवा मे होगा।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here