मध्यप्रदेश

SATNA TIMES:केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भोपाल में कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

भोपाल।।भारत की जानी-मानी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन भोपाल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

जिसमें विद्यालय के माननीय प्राचार्य श्री सौरभ जेटली, आदरणीया श्रीमती सुसाना कुजूर उप प्राचार्य, माननीय श्री संजय दक्षित, माननीय श्रीमती शिरीन कुरेशी, माननीय डॉ कपिल भार्गव तथा संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज शिविर में उपस्थित रहे । शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट के डॉक्टर द्वारा मलेरिया चेकअप एवं डेंगू के बचाव के उपाय बताएं मलेरिया डिपार्टमेंट के फील्ड इंस्पेक्टर सैयद साजिद अली द्वारा डेंगू की जानकारी बताई गई। आई चेक अप डॉक्टर एम एस राजपूत डॉ महेश जाटव सिकंदर बैग रविंद्र सविता के द्वारा आई चेकअप किया गया। जनरल चेकअप डॉक्टर असद अहमद डॉक्टर आफरीन अली डॉ रमसा अरशद साहिल शर्मा संजीव राव सिंह के द्वारा जनरल चेकअप किया गया दंत चेकअप डॉक्टर अनुपमा शुक्ला डॉक्टर मनाहिल कुरेशी महेश्वरी साहू पल्लवी रंगा गाले एलिस भारती सोहन पटेल के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया केंद्रीय विद्यालय क्रमांक वन भोपाल की ओर से सभी डॉक्टरों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय के सभी स्टाफ कर्मचारियों ने संस्था का आभार व्यक्त किया। स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें अपना चेकअप जरूर कराएं एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार ।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button