भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

IPS Award: MP में SPS के 6 अफसर बनेंगे IPS, PHQ ने सरकार को भेजा प्रस्ताव, ये 10 अधिकारी भी बन सकते हैं आईपीएस

IPS Award News भोपाल। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईपीएस बनने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भोपाल पुलिस मुख्यालय (PHQ ) ने वर्ष 2022 के रिक्त पदों पर राज्य पुलिस सेवा के 1997 बैच के 6 अधिकारियों को आईपीएस बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है.

photo by google

दरअसल वर्ष 2021 के 10 पदों, 2022 के खाली 6 पदों के लिए IPS अवार्ड की डीपीसी 27 फरवरी को होगी. वर्ष 2022 के खाली पदों पर राजेश व्यास, पदम विलोचन शुक्ला, सुधीर कुमार अग्रवाल, पंकज कुमार पांडे, अजय पांडे और डॉ. संजय कुमार अग्रवाल को IPS अवार्ड होगा.

वर्ष 2021 के खाली पदों पर देवेंद्र पाटीदार, प्रकाश चंद्र परिहार, विनोद कुमार सिंह, मनीष खत्री, राजेश कुमार त्रिपाठी, सुनील कुमार मेहता, वीरेंद्र जैन, राय सिंह नरवरिया, रामशरण प्रजापति और सुंदर सिंह कनेश IPS बन सकते हैं.

बता दें कि दिसंबर में केंद्र सरकार से गृह विभाग को पत्र मिला था कि वे वर्ष 2022 की रिक्त के बदले एसपीएस अधिकारियों को आईपीएस पुरस्कार देने का प्रस्ताव भेज सकते हैं. गृह विभाग से यह पत्र पुलिस मुख्यालय पहुंचा. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने भी यह प्रस्ताव तैयार कर फरवरी के प्रथम सप्ताह तक गृह विभाग को भेज दिया है.

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button