अमरपाटन के भूतपूर्व विधायक एवं मप्र सेवानिवृत्त डीजीपी शिवमोहन सिंह का निधन, श्रद्धांजलि देने वालो का लगा तांता

सतना ।।विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रविवार की प्रातः अमरपाटन के शांति निकेतन पहुंच कर पूर्व विधायक और सेवानिवृत्त डीजीपी स्व. शिवमोहन सिंह के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि दी। उन्होंने स्व. शिवमोहन सिंह के पुत्र मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह एवं परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल, पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह, पूर्व महापौर ममता पांडेय, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह, जिला पंचायत सदस्य हरीशकांत त्रिपाठी, पूर्व सदस्य गुरु प्रसन्न सिंह, राजन सिंह भी मौजूद रहे।

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने दी श्रद्धांजलि
प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने रविवार की प्रातः अमरपाटन के शांति निकेतन पहुंच कर पूर्व विधायक और सेवानिवृत्त डीजीपी स्व. शिवमोहन सिंह के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रृद्धांजलि दी। राज्यमंत्री श्री पटेल ने स्व. शिवमोहन सिंह के पुत्र पूर्व मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह एवं परिवार जनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
कलेक्टर और एसपी ने दी श्रद्धांजलि
सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अमरपाटन के पूर्व विधायक और रिटायर्ड डीजीपी स्व. शिवमोहन सिंह के निवास शांति निकेतन पहुंचकर पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये अपनी श्रद्धांजलि दी।