सतना।।सतना में गोल्डस्मिथ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवांस रिसर्च रीवा और गोल्डस्मिथ शिक्षा समिति के संयुक्त तत्वावधान में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल सतना में फैसन शो का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए इंस्टिट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट रोहित कुमार सोनी ने बताया कि यह आयोजन कल्चरल फैसन मॉडल के लिए किया गया है जिसमे रीवा, सतना, सीधी, शहडोल के साथ ही मध्यप्रदेश के अन्य-अन्य जिलों से प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
और अपनी प्रतिभा और कला को मंच पर प्रदर्शित किया।कार्यक्रम में विजेताओं के लिए इनामी राशि भी दी गयी जिसमे प्रथम पुरस्कार कीर्ति, आंशिका, अंजली को 10000 हजार रुपये और द्वितीय पुरस्कार रोहित सिंह को राशि 5000 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार नैंसी सोनी को राशि 3000 रुपये का चेक प्रदाय किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार, डॉ. अर्जित पाल, डॉ. अगसत्या अरुणाचल दिल्ली से सामिल हुए।
ऑर्गनाइजेसन के बोर्ड ऑफ मेम्बर प्रेसिडेंट बृजेश कुमार सोनी, वॉइस प्रेसिडेंट रोहित कुमार सोनी , सेक्रेटरी जनरल संजीव कुमार विश्वकर्मा, डायरेक्टर जनरल शिवम सोनी, पेट्रोन मेम्बर सुनील सोनी सामिल हुए।कार्यकम में जज की भूमिका में रश्मि अग्रवाल, ममता श्रवण, उषा मिश्रा सामिल रहीं।कार्यक्रम का सफल आयोजन करुणा त्रिपाठी ने किया साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश कुमार सोनी ने की।
साथ ही ऑर्गनाइजेसन के स्टाफ चीफ ऑफ एम्बेसडर मिस करुणा त्रिपाठी, चीफ एक्सिक्यूटिव ऑफिसर महेंद्र सोनी, आईटी एडमिनिस्टर अनिल विश्वकर्मा, एचआर मैनेजर आराधना सोनी, एकेडमिया एडमिनिस्टर प्रियंका साह, डेवेलपमेंट ऑफिसर प्रिया साह, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर प्रियंका सोनी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।