मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिले उचित मुआवजा- शशांक
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0005-780x470.jpg)
सतना,मध्यप्रदेश(SATNA NEWS )।। बीते दिनों सतना जिले में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शंशाक सिंह बघेल सौनौरा ने किसानों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा की बेमौसम बारिश ओलावृष्टि किसानों हुई और ने की फसलों का काफी नुकसान किया है।
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240216-WA0005-300x200.jpg)
दिन – रात कठिन परिश्रम कर अपने बच्चे की तरह किसान फसलों को तैयार करता है। वहीं एक झटके में बारिश और ओलावृष्टि ने कई जगह के किसानों की फसलों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है। शशांक सिंह ने दुख जाहिर करते हुए आगे कहा की हम सबको किसानों की हिम्मत बन उनके साथ खड़े होना चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की है की प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे की राशि प्रदान की जाए।