गैजेट्सहिंदी न्यूज

WhatsApp पर आए कम्युनिटीज, रिएक्शन जैसे धांसू फीचर, अब 2GB की फाइल शेयर कर सकेंगे आप

वॉट्सऐप (WhatsApp) ने अपने अरबों यूजर्स के लिए फीचर्स का पिटारा खोल दिया है। जल्द ही ऐप में कई जबर्दस्त फीचर जुड़ने वाले हैं, जो ऐप यूज करने के अनुभव को और दिलचस्प बना देंगे। गुरुवार (14 अप्रैल) को वॉट्सऐप ने ऐप के भीतर कई बदलावों की घोषणा की है जिसमें कम्युनिटीज फीचर के इंट्रोडक्शन के साथ 2GB तक फाइल शेयरिंग शामिल है। इतना ही नहीं, जल्द ऐप में रिएक्शन और 32 लोगों के साथ ग्रुप कॉल जैसे अन्य फीचर्स भी अपना रास्ता बनाने वाले हैं। इसके अलावा ग्रुप एडमिन की ताकत भी बढ़ने वाली है, क्योंकि वॉट्सऐप, ग्रुप एडमिन को सभी के लिए ग्रुप चैट से अनवांटेट मैसेज हटाने का अधिकार भी देगा। चलिए थोड़ा डिटेल में समझते हैं…

कम्युनिटीज फीचर की खासियत
वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा “वॉट्सऐप पर कम्युनिटीज फीचर, लोगों को एक छत के नीचे अलग-अलग ग्रुप्स को एक साथ लाने में सक्षम करेगा जो उनके लिए काम करता है। इस तरह लोग पूरे कम्युनिटीज को भेजे गए अपडेट प्राप्त कर सकते हैं और आसानी से छोटे डिस्कशन ग्रुप्स को व्यवस्थित कर सकते हैं कि उनके लिए क्या मायने रखता है।”

ऐसे काम करेगा रिएक्शन फीचर
रिएक्शन फीचर के साथ लोग चैट को लंबे समय तक प्रेस करके इमोजी के साथ मैसेज पर तुरंत रिएक्शन दे सकते हैं। इसके अलावा, अब ऐप पर 2GB की फाइल शेयर की जा सकेगी, जिससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि अन्य ऐप पर स्विच करने का झंझट भी खत्म हो जाएगा। बता दें कि वर्तमान में, वॉट्सऐप केवल एक बार में 100MB फाइल शेयर करने की सुविधा देता है।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button