बॉलीवुड न्यूजमुम्बईहिंदी न्यूज

रणबीर- आलिया ने मनाया शादी के बाद जश्न, वेडिंग का INSIDE वीडियो भी वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अब कपूर परिवार की बहू बन गई हैं। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी हो गई है, और उनके वेडिंग फोटोज (Alia Bhatt & Ranbir Kapoor Wedding Pictures) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक ओर जहां शादी के बाद आलिया ने अपने वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए तो वहीं उसके बाद कपल मीडिया के सामने आया और सभी को शुक्रिया कहा। पैपराजी के सामने ही रणबीर ने आलिया को गोदी में उठा लिया और वापस घर ‘वास्तु’में चले गए। ऐसे में अब रणबीर- आलिया के वेडिंग और सेलिब्रेशन के इनसाइड फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

आलिया- रणबीर का सेलिब्रेशन
सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के सेलिब्रेशन फोटोज सामने आए हैं। इन फोटोज में रणबीर और आलिया बेहद खुश दिख रहे हैं और एक साथ इस खास दिन को एन्जॉय कर रहे हैं। इन तस्वीरों में एक ओर जहां रणबीर और आलिया वाइन टोस्ट करते दिख रहे हैं तो दूसरी ओर कपल केक कट करता दिख रहा है। इन सभी तस्वीरों को रणबीर के फैन पेज ने शेयर किया है। रणबीर और आलिया दोनों ही अपने वेडिंग क्लोथ्स में नजर आ रहे हैं।

शादी का INSIDE वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सिक्योरिटी काफी टाइट थी और सभी के मोबाइल फोन के कैमरे पर रेड टेप लगाया था। ताकि कोई भी अंदर फोटोज और वीडियोज न बना सके। हालांकि इसके बाद भी रणबीर- आलिया की वेडिंग का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को बॉलीवुड हंगामा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हालांकि इस पोस्ट में साफ किया गया है कि ये यूजर जनरेटिड कंटेंट है।

आलिया- रणबीर के वेडिंग फोटोज
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर कुल 8 फोटोज शेयर किए हैं। साड़ी पहने आलिया और शेरवानी में रणबीर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा- ‘आज हमारे परिवार और दोस्तों के बीच… हमारे घर पर… हमारी पसंदीदा जगह पर.. बालकनी जहां पर हमने बीते पांच साल हमारे रिलेशनशिप के बिताए… हम ने शादी की। हमारे पास और हमारे साथ काफी कुछ है… हम इंतजार नहीं कर सकते एक साथ और एक साथ नई यादें बनाने का… यादें जो प्यार, मुस्कुराहट, कंफर्टेबल साइलेंस, मूवी नाइट्स, सिली फाइट्स और चाइनीज बाइट्स से भरा था। आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं के लिए ढेर सारा शुक्रिया… इस ने हमारे इस खास पल को और भी खास बना दिया है। रणबीर और आलिया की ओर से ढेर सारा प्यार।’


 

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button