Fact Check: मैहर जिले के सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपो में खबरे चल रही है कि अमरपाटन के कस्तरा गांव में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोग घरों में कैद है। इस खबर को ग्राम कस्तरा के सरपंच ने प्रकाश सिंह बघेल ने खंडन करते हुए भ्रामक बताया है।
जानिए व्हाट्सएप में क्या खबर चल रही है?
अमरपाटन जनपद पंचायत में आने वाले कस्तरा गांव बाढ़ की चपेट में है। एक सप्ताह से ग्रामीण घरों में कैद है। गांव तक कोई भी प्रशासनिक अमला नही पहुँचा।मेडिकल और खाद्यान्न के लिए ग्रामीण परेशान है। रपटा के ऊपर पानी होने से ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। बच्चों का स्कूल जाना बंद है।
दरअसल, अमरपाटन विकासखंड के मुकुंदपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम कस्तरा में महामारी फैलने ओर लोगो के घरों में कैद होने के इस वायरल खबर को ग्राम कस्तरा के सरपंच प्रकाश सिंह भ्रामक और फर्जी बताया है।
ग्रुप में फैलाई गई फ़र्ज़ी खबर का सरपंच ने किया खंडन
मैहर जिले के अमरपाटन विकास खंड के मुकुंदपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम कस्तरा में महामारी फैलने ओर लोगो के घरों में कैद होने की भ्रामक खबर कुछ ग्रुप में फैलाई जा रही है। ग्राम पंचायत सरपंच प्रकाश सिंह ने इस खबर का खंडन करते हुए खबर को भ्रामक बताया है।