मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना फर्जीवाड़ा : गरीब बन गए रईस एसपी के पिता,जाने पूरा मामला

सतना(SATNA)।।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में फर्जीवाड़ा कर द्वारका यात्रा पर जाने की कोशिश करने वाले शासकीय सेवक लालजी बागरी को इसकी सजा मिली है, सतना कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया है, कलेक्टर ने इसके आदेश जारी कर दिए है। लालजी बागरी मुरैना(MURAINA) एसपी आशुतोष बागरी(SP ASHUTOSH BAGRI) के पिता हैं।मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना उन लोगों के लिए बनाई गई है।

जिसमें ऐसे लोग धार्मिक स्थलों की यात्रा पर जा सके जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या उनको धार्मिक यात्रा पर ले जाने वाला कोई नहीं हो लेकिन इसमें कुछ संपन्न लोग फर्जीवाड़ा कर इसका लाभ लेना चाहते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें जांच के बाद पहले तो आवेदन निरस्त किया गया और फिर एक्शन लिया गया।दरअसल मुरैना जिले में पदस्थ एसपी आशुतोष बागरी के पिता लालजी बागरी शासकीय सेवक हैं वे सतना जिले के एक स्कूल में सहायक शिक्षक है ।

और अभी संकुल केंद्र रैगांव में पदस्थ हैं । उन्होंने पिछले दिनों मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारिका जाने के लिए पत्नी विद्या देवी बागरी के साथ अपना आवेदन दिया था।आवेदन पत्रों की जांच करने वाली समिति के सामने जब ये आवेदन पहुंचा तो पाया कि लालजी बागरी शासकीय सेवक है और आयकर दाता हैं, इनको मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का लाभ लेने की पात्रता ही नहीं है, फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद कलेक्टर के आदेश पर लाल्गी बागरी और उनकी पत्नी विद्या देवी का आवेदन कल 23 जनवरी को निरस्त कर दिया गया।

सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने लालजी बागरी के इस कृत्य पर नाराजगी जताई औ राइज फर्जीवाड़ा करार देते हुए लालजी बागरी को निलंबित कर दिया, कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए लिखा कि सहायक शिक्षक लालजी बागरी ने यात्रा में जाने के लिए सक्षम स्वीकृति प्राप्त नहीं की, इतना ही नहीं आयकर दाता होने के अपने तथ्यों को छिपाकर योजना का गलत तरीके से लाभ लेने का कूटरचित प्रयास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here