भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

CM का फर्जी निज सचिव गिरफ्तार: खुद को मुख्यमंत्री का PA बताकर देता था झांसा, शादी के कार्ड में भी छपवाया नाम और पद

दमोह। मध्यप्रदेश की दमोह पुलिस (Damoh Police) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे फर्जी आरोपी (Fake) को पकड़ा है, जो अपने आप को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh) का निजी सचिव (Personal Secretary) बताता था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी आकाश दुबे दमोह के सिविल वार्ड नंबर 3 में रहता है। काफी दिनों से लोगो को झांसा दे रहा था और बता रहा था कि वह मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का निज सचिव है। इतना ही नहीं बल्कि उसने एक शादी समारोह के कार्ड (Wedding Ceremony Cards) में भी अपने के नाम के आगे खुद को सीएम शिवराज सिंह का निज सचिव लिख रखा था।

एसपी राकेश कुमार सिंह (SP Rakesh Kumar Singh) ने बताया कि आकाश दुबे शादी के कार्ड में अपने नाम के आगे मुख्यमंत्री का निज सचिव लिखवाया था, पुष्टि करने पर पता चला कि इस नाम का कोई व्यक्ति पदस्थ नहीं है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।source lalluram

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button