Satna : वर्दी पहनकर बना फर्जी ASI,रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी,पुलिस ने आरोपी को दबोचा

सतना में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) का एक नकली ASI पकड़ा गया है। वर्दी पहनकर रौब झाड़ने वाले इस नकली पुलिस कर्मी ने रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर स्टूडेंट्स से रुपए भी ऐंठे थे। जीआरपी अब इस ठग से पूछताछ कर रही है।

हासिल जानकारी के मुताबिक सतना रेलवे स्टेशन के पास होटल महामाया के पास से जीआरपी की वर्दी पहने एक युवक को सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ कर जीआरपी सतना के सुपुर्द किया। पकड़े गए युवक ने पुलिस की खाकी वर्दी पहन रखी थी और कंधे पर एक स्टार भी लगा रखा था। पूछताछ में उसने पुलिस को अपना नाम अंकित साकेत निवासी ग्राम मेहुती बताया है।
यह भी पढ़े – Satna : भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को मिलेगी दो लाख रुपए प्रोत्साहन राशि
पुलिस ने बताया कि खुद को अंकित साकेत बताने वाले इस युवक ने मैहर के नकतरा निवासी 2 देवेंद्र चौधरी और अतुल वर्मा को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। उसने उन्हें कहा था कि वह सतना रेलवे स्टेशन के बंद पड़े एस्केलेटर में उन्हें काम पर रखवा देगा। इसके एवज में उसने युवकों से लगभग 22 हजार रुपए भी वसूले थे। कई महीने से दोनों युवक चक्कर लगा रहे थे लिहाजा कुछ दिनों पहले उन्होंने अंकित से नौकरी नहीं दिला पाने पर अपने रुपए वापस मांगना शुरू कर दिया। रुपए देने से बचने के लिए अंकित उन्हें पश्चिम मध्य रेलवे के लेटर पैड पर एक जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया।
यह भी पढ़े – Rewa : पुलिस वाला निकला हवस का पुजारी, आरक्षक पर दुष्कर्म का आरोप,पहुचा जेल
जॉइनिंग लेटर देख कर उनका माथा ठनका और संदेह हुआ तो उन्होंने शुक्रवार की दोपहर अंकित को यह कहकर होटल महामाया के पास बुलाया कि उन्हें जॉइनिंग के बारे में कुछ समझना है। इसी के साथ उन्होंने सिटी कोतवाली पुलिस को भी सूचना दे दी। जैसे ही एएसआई की वर्दी में अंकित वहां पहुंचा, सिटी कोतवाली पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पहले उसे सिटी कोतवाली ले जाया गया और फिर बाद में जीआरपी के सुपुर्द कर दिया गया।

जीआरपी में शुरुआती पूछताछ में नकली एएसआई ने पुलिस को बताया कि वह दसवी पास है। उसे वर्दी स्टेशन के पास एक बैग में पड़ी मिली थी। जिसे उसने रौब झाड़ने के लिए पहन लिया। घर में कुछ आर्थिक दिक्कत थी इसलिए उसने दोनों लड़कों को नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए। अब जब लड़के नौकरी अथवा पैसा मांगने लगे तो उन्हें जॉइनिंग लेटर दे दिया।