SATNA TIMES:सतना पहुचे गृहमंत्री ड़ॉ नरोत्तम मिश्रा, मध्यप्रदेश के सीएम बनने पर दिया बड़ा बयान

सतना।। मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर सतना पहुंचे है सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से वो पहले मैहर उतरे जहां स्टेशन में उतरते समय भारी संख्या में मौजूद बी जे पी कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया स्वागत के दौरान स्टेशन से बाहर निकलते समय
अचानक मंत्री जी का पैर लड़खड़ा गया और मंत्री जी गिरते गिरते बचे मौके पर मौजूद रहे एस डी ओ पी और टी आई ने उन्हें सम्हाल लिया इसके बाद ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मैहर पहुंचकर मां शारदा माई के दर्शन किए और पूजा अर्चना की उन्होंने भाजपा
कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की, आपको बता दें कि गृहमंत्री अल प्रवास पर सतना पहुंचे हैं, दौरे के दौरान उन्होंने रीवा संभाग की कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों की एक बैठक भी की जिसमें संभाग आयुक्त और तमाम जिलों के पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे, उनके साथ राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी बैठक में मौजूद रहे, बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सतना सांसद गणेश सिंह और पूर्व सतना विधायक शंकर लाल तिवारी के घर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी सामिल हुए, साथ ही सतना के सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली है।