पन्नामध्यप्रदेश

शव वाहन न मिलने की सूचना पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बी डी शर्मा ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान में लेकर जाँच हेतु कलेक्टर पन्ना को लिखा पत्र

पन्ना।। शव वाहन के लिए सांसद निधि से 8 लाख दिए, विगत दिवस जिला अस्पताल पन्ना में इलाज के दौरान गढ़ी पड़रिया निवासी मृतक राजेन्द्र पटेल के शव को संस्कार हेतु गाँव गढ़ी पड़रिया ले जाने हेतु मृतक के परिजनों द्वारा अस्पताल प्रबंधन से बार बार अनुरोध करने के बावजूद शव वाहन नहीं मिल पाया। अंततः मृतक के परिजन किराए का आटो करके शव को लेकर गए।

इस घटना को मीडिया ने प्रसारित किया, जिसको सांसद खजुराहो एवं प्रदेशाध्यक्ष भाजपा श्री विष्णु दत्त शर्मा ने गंभीरता से संज्ञान में लिया तथा कलेक्टर पन्ना को प्रकरण की गंभीरता से जांच कराकर दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्यवाही करने पत्र लिखा साथ ही पन्ना में एक और शव वाहन खरीदने हेतु सांसद निधि से 8.00 लाख की अनुसंशा की गई एवं लेख किया गया कि शव वाहन शीघ्र क्रय किया जाय ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। सांसद श्री शर्मा की गरीबों एवं आपत्ति ग्रसित लोगों के प्रति संवेदनशीलता को प्रमाणित करता हुआ सदैव की भांति यह भी एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।
ज्ञातव्य हो कि सांसद खजुराहो अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों के बावजूद संसदीय क्षेत्र की हर समस्याओं के प्रति सदैव सजग रहते हैं। कोरोना जैसी भीषण महामारी में सम्पूर्ण प्रदेश में “सेवा ही संगठन” के उत्कृष्ट कार्यों से सम्पूर्ण प्रदेश में समाज की सेवा के साथ-साथ अपने संसदीय क्षेत्र की जनता की जीवन रक्षा हेतु तत्समय की अति महत्वपूर्ण आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हर संभव मदद करने में सदैव प्रयत्नरत रहे। पन्ना जिला अस्पताल में सी.टी.स्केन मशीन, छतरपुर, पन्ना एवं कटनी जिलों में सांसद निधि से 30 लाख रुपए प्रदान कर तीन वेंटिलेटर(प्रत्येक जिले के लिए एक के मान से)प्रदान किए गए। संसदीय क्षेत्र के प्रति जिले के लिए 25-25 आक्सीजन कन्संट्रेटर( कुल-75आक्सीजन कंसन्ट्रेटर), तीनों जिलों के लिए आक्सीजन प्लांट, ओ.आई.सी.एल के माध्यम से कोविड से सुरक्षा हेतु आवश्यक सामग्री(सेनेटाइजर, मास्क) आदि की खरीद के लिए प्रति जिला 7 लाख के मान से कुल 21 लाख रुपये की राशि, प्रत्येक जिले के लिए 200 नग पल्स आक्सीमीटर आदि की व्ववस्था कराई गई। इसके अतिरिक्त कोरोना काल के दौरान लाकडाउन में फँसे इन्दौर, भोपाल, कोटा आदि में छात्रों को तथा प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे क्षेत्रीय लोगों एवं मजदूरों को सुरक्षित उनके घर वापस बुलाने में अथक सहयोग प्रदान किया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button