भोपालमध्यप्रदेशहिंदी न्यूज

WhatsApp पर मिलने वाली नौकरी से रहें सावधान..नहीं तो पड़ जाएंगे चपत!

भोपाल:हमारे देश में WhatsApp का इस्तेमाल  550 मिलियन से ज्यादा यूजर्स करते हैं. इतनी बड़ी संख्या में यूजरबेस होने के चलते स्कैमर इस ऐप से लोगों को अपना शिकार बना रहे है. हाल ही में एक फुटबॉल कोच को WhatsApp पर मिला जॉब ऑफर काफी महंगा पड़ गया. जी हां, इस जाल में फंसकर उन्होंने मेहनत से कमाएं करीब 10 लाख रुपये गंवा दिए. अक्सर देखा गया है कि ऐसे जालसाज युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. इसलिए युवा वर्ग को इस बारे में जानकारी होनी बेहद जरूरी है…

Image credit by whatsapp

जानें क्या है WhatsApp स्कैम?  

आमतौर पर जो ठगी का मामला सामने आता है उसमें कैसे जालसाज आपको अपने जाल में फंसा लेते है. सबसे पहले आपको WhatsApp  पर अनजान नंबर से कॉल आती है. इसके बाद आपको पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया जाता है. हमारे कई युवा जो रोजगार की तलाश में रहते हैं, वह इन ठगों की बातों में आ जाते हैं. लेकिन अगर आप हमारी यह खबर पढ़ रहे हैं तो आपको ऐसा नहीं करना है.आइए आपको विस्तार से इसके बारे में बताते हैं…

इसे भी पढ़े – यूरोप में महका MP का महुआ,महुआ चाय, महुआ पावडर, महुआ स्नेक्स का स्वाद भा गया

बहला-फुसला कर होती है ठगी

ठग आपको कोई यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब और इसके कंटेंट को लाइक करने को कहते हैं. शातिर ठग इसके लिए आपको पैसों का लालच देते हैं. जब आप उनकी तरफ से बताए गए चैनल को लाइक या फिर सब्सक्राइब कर देते हैं तो वह आपसे पेमेंट की बात करते हैं. जाहिर है कि इतने से काम के लिए कोई भी आसानी से राज़ी हो सकता है लेकिन यही वो गलती है जो आपको नहीं करनी है.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

ऐसे बनाया जाता है शिकार 

पेमेंट के नाम पर ठग आपको एक लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं. जिसमें आपसे सभी डिटेल्स भरने को कहा जाता है. हैरानी की बात तो यह है कि शुरुआत में आपको पैसे दिए भी जाते हैं. ऐसे में आपका भरोसा बढ़ जाता है. इसी बीच जब जालसाजों को पक्का यकीन हो जा है कि अब आपको उन पर यकीन हो गया है तो ठग आपसे एक अकाउंट खोलने के लिए कुछ पैसे मांगते हैं. फिर किसी ने बहाने से आपसे पैसे ऐंठ लेते हैं. इसी तरह आपको बातों में बहला -फुसला कर काफी पैसे ठग लिए जाते है.

ये गलतियां पड़ सकती है भारी  

• आप ठगी का शिकार न हो इसलिए हमेशा फ़ोन करने वाले या मेसेज भेजने वाले को पहले वेरिफाई करें.
• अगर कोई आपको काम के बदल अच्छे पैसे ऑफर कर रहा है तो इसकी भी जांच करें.
• बिना कुछ जानें-समझे आप कोई भी काम शुरू न करें.
• अपनी निजी डिटेल्स किसी भी हालत में किसी को न बताएं.
• कोई अनजान व्यक्ति अगर आपको जॉब के लिए ऑफर करता है तो सतर्क हो जाएं.
• WhatsApp पर आप उसके नंबर को ब्लॉक और रिपोर्ट करें.
• अगर कोई ज्यादा पैसे कमाने की बात कह रहा है तो ये आपको स्कैम का शिकार बना सकते हैं.

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button