Najeem Saudagar

मैं नजीम सौदागर, मध्यप्रदेश के मैहर और सतना से सतना टाइम्स वेबसाइट के लिए बतौर सीनियर रिपोर्टर कार्यरत हूं। पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 8 वर्षों का अनुभव है। पत्रकारिता करियर की शुरूआत न्यूज दैनिक अखबार और डीजियाना चैनल से हुई, जिसके बाद डीएनएन और न्यूज नेशन,ज़ी न्यूज़ जैसे संस्थानों में लंबे वक्त तक सेवा दी है। राजनीति और क्राइम की खबरों पर गहरी पकड़ है।
Back to top button