मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

MP : राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 हेतु आयोग द्वारा संभागीय पर्यवेक्षक की नियुक्ति

सतना 22 अप्रैल 2022/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2020 रविवार 24 अप्रैल 2022 से 29 अप्रैल 2022 तक एक सत्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदेश के 9 संभाग/जिला मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण कार्य हेतु आयोग द्वारा संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु संभागीय पर्यवेक्षकों से दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।

आयोग द्वारा श्री कृष्णमोहन गौतम से.नि. आईएएस मो.नं. 9425047345 को रीवा संभाग (सतना जिला), के लिये पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी श्री ललित सिंह सिकरवार उप पुलिस अधीक्षक सम्पर्क नम्बर 9009257044 तथा ई-मेल vigoffpsc@mp.gov.in पर भी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं।आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक द्वारा परीक्षा तिथि के एक दिवस पूर्व परीक्षा केन्द्रों की व्यवस्था देखी जाएगी तथा आवश्यक सुधार हेतु सुझाव दिए जाएंगे। उनके द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जाएगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button