सतना।।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई नागौद द्वारा जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन कर एसडीएम एवम कालेज प्राचार्य को ज्ञापन सौपा है। विद्यार्थी परिषद का कहना है कि जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय की जर्जर हालत हो चुकी है।
इस महाविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग्स होने के कारण से किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है साथ ही महाविद्यालय में कक्षाएं ना लगना, पार्किंग व्यवस्था ना होना, महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई ना होना, छात्राएं बहनों के लिए शौचालय व्यवस्था ना होना, परिसर में कैमरे की व्यवस्था ना होना, इसके साथ साथ महाविद्यालय परिसर में कन्या छात्रावास तथा लाइब्रेरी भवन का निर्माण 10 या 15 वर्ष पूर्व किया गया था।
यह भी पढ़े – Satna News : खाद की जमाखोरी नियंत्रण को लेकर निजी उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
उसकी आज की स्थिति बेहद गंभीर है इन सारी समस्याओं को लेकर आज विद्यार्थी परिषद द्वारा जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय में तालाबंदी कर एसडीएम व प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा अतः एसडीएम महोदय का कहना है कि 15 दिवस के अंदर आपकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा । यदि 15 दिनों में इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन व चक्का जाम करने के लिए बाध्य होगा।