Ladli Behna Yojana :Rewa से मुख्यमंत्री आज बहनों के खाते में जारी करेंगे लाडली बहना योजना की राशि

Ladli Behna Yojana :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाडली बहना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में रीवा से प्रदेश की सवा करोड़ से भी अधिक बहनों के खाते में योजना की तृतीय किश्त एक हजार रूपये के मान से अंतरित करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को बेवकास्ट एवं दूरदर्शन के जरिये प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकाय के वार्डों में सजीव प्रसारण किया जायेगा।

सतना जिले में भी जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में उत्सव के रूप में यह कार्यक्रम देखा और सुना जायेगा। जिला मुख्यालय सतना में सेमरिया चौक स्थित टाउन हाल में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का अंतरण कार्यक्रम 10 अगस्त को 12 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम को दोपहर 1.30 बजे से रीवा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक