बीच शहर में चलता ट्रक बना आग का गोला, मैहर में मची अफरा- तफरी

सतना।। शारदा देवी धाम मैहर में मुख्य बाज़ार मार्ग में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते-देखते ट्रक आग के गोला में तब्दील हो गया और वहां आसपास मौजूद लोग और दुकानदार जान बचाकर दूर भाग गए। बताया गया कि उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैहर के ठीक सामने यह घटना हुई। लोगों ने तुरंत ही पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। लेकिन दमकल को पहुंचने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग गया।

ट्रक में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल रहा। सोमवार होने से बाजार में भीड़ भाड़ भी अधिक थी। करीब 2 घंटे बाद आग पर जब काबू पाया गया तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है।बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर और खलासी आग लगते कूद कर भाग गए जिनकी तलाश की जा रही है। ट्रक में आग लगने की स्पष्ट वजह का अभी पता नहीं चला है। मैहर पुलिस मामले की जांच कर रही है,,