स्वच्छ भोपाल स्वच्छ भारत पर्यावरण बचाओ आंदोलन एवं कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा

भोपाल।।स्वच्छ भोपाल स्वच्छ भारत पर्यावरण बचाओ आंदोलन एवं कायनात हुमन डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा आज स्वच्छ भोपाल के अंतर्गत खुशीलाल हॉस्पिटल के रोड के साइड में पुलिया के नीचे स्वच्छ भोपाल अभियान चलाया गया जिसमें माननीय शरद सिंह कुमरे सर कायनात हुमन डेवलपमेंट सोसाइटी के

अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज पर्यावरण बचाओ आंदोलन कई समाजसेवी लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं भोपाल को नंबर वन बनाने के लिए नगर निगम जो अपना योगदान दे रहा है वह सराहनीय सभी शहर वासियों से निवेदन है अपने अपने क्षेत्र में अभियान एक मुहिम चलाई जाए जहां पर भी गंदगी कचरा दिखे उसको आप भी साफ करने की कोशिश करें और लोगों को प्रेरित करें जिंदगी नहीं करना है नगर निगम अपना काम कर रहा है अपना भी फर्ज बनता है स्वच्छ भोपाल को स्वच्छ रखने की कोशिश करें