मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

MP NEWS : पीएम आवास योजना में जीआरएस ने किया फर्जीवाड़ा,पूर्व जीआरएस का कारनामा आया सामने,जाने मामला

MP SINGRAULI NEWS सिंगरौली ।। चितरंगी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीछी में पूर्व में पदस्थ रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। लगातार डेढ़ साल से हो रही शिकायतों के बाद जिला पंचायत का अमला जागा है। जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक में दो बार पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला का मुद्दा उठा और इसकी शिकायत भी हुई। अंतत: मजबूर होकर जिला पंचायत के द्वारा तत्कालीन बीछी पंचायत के रोजगार सहायक को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के लिए कहा है।


दरअसल जनपद पंचायत चितरंगी के ग्राम पंचायत बीछी में तत्कालीन रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह पर प्रधानमंत्री आवास योजना में व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किये जाने की शिकायत कलेक्टर के यहां 23 नवम्बर 2021 को की गयी थी। शिकायत में जीआरएस पर प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता और लाखों रूपये फर्जीवाड़ा कर दूसरे पंचायत के ग्रामीणों के खाते में राशि का भुगतान करा देने सहित कई तरह की शिकायतें की गयी थीं। यहां तक की 2016 में सीएम हेल्पलाईन में शिकायत भी की गयी थी। आरोप था कि मनरेगा के कार्यों में जीआरएस द्वारा अपने रिश्तेदारों के नाम मस्टर रोल जारी कर राशि का आहरण किया है।

यह भी पढ़े – MP NEWS : माँ शारदा धाम मैहर को वाराणसी से जोड़ने नई रेल लाइन स्वीकृत कराने मैहर विधायक ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

इस तरह की शिकायतेें लगातार की जा रही थीं इसके बावजूद जिला पंचायत का अमला राजनैतिक दबाव के चलते कुंभकर्णीय निद्रा में सो गया था। इस तरह का आरोप शिकायतकर्ता के द्वारा भी लगाया गया है। वहीं अब उक्त जीआरएस के क्रियाकलापों की शिकायत एवं मामला जिला पंचायत के सामान्य सभा में दो बार उठा तब कहीं जाकर जिला पंचायत के अधिकारियों की नींद खुली। 10 फरवरी को जिला पंचायत के सीईओ द्वारा बीछी पंचायत के तत्कालीन जीआरएस कृष्णपाल सिंह को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जबाव प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

खंधौली पंचायत की तर्ज पर जीआरएस पर हो एफआईआर

देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के खंधौली ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक पर भी पीएम आवास योजना में घोटाला करने का आरोप है। आरोप है कि जनपद एवं जिला पंचायत अधिकारी, कर्मचारियों के संरक्षण में भारी अनियमितता हुई और अंतत: रोजगार सहायक के खिलाफ एफआईआर करा दी गयी। वहीं चितरंगी ब्लाक के रोजगार सहायक कृष्णपाल सिंह के विरूद्ध भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग शिकायतकर्ता के द्वारा की जाने लगी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि जिला पंचायत अधिकारियों की हीला-हवाली के चलते अनियमितता हुई है और जीआरएस पर नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। कल सोमवार को नोटिस की डेडलाईन समाप्त हो जायेगी। इसके बाद घोटालेबाज जीआरएस की सेवा समाप्त कर एफआईआर दर्ज करायी जाय।

पीएम आवास बीछी में मंजूर,राशि पहुंच गयी कुलकवार पंचायत

नोटिस में जिपं सीईओ के द्वारा उल्लेख किया गया है कि फूलवसिया देवी के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान आपके द्वारा अपनी मॉ मनगिरिया देवी के नाम, अमरनाथ पिता रामनाथ के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान रामनरेश केवट पिता सरजू के खाते में, शिवधारी कोल पिता गंगा कोल के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान सावित्री देवी, पृथ्वी मिश्रा पत्नी विश्राम के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान विष्णु शंकर द्विवेदी के खाते में, महुरी देवी पति बैजनाथ के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान हरी प्रसाद केवट के खाते में, तिलकधारी केवट के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान छोटकउ कोल के खाते में, महुरी देवी कोल के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान हरी प्रसाद केवट के खाते में एवं बुद्धू बईगा पिता रामसुन्दर के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान बल्ले पिता रामसुन्दर के खाते में तथा लाले बैगा पिता बुद्धू बैगा के नाम से स्वीकृत आवास की राशि का भुगतान अन्य व्यक्ति के खाते में किया गया।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button