मध्यप्रदेशविंध्यसिंगरौलीहिंदी न्यूज

पुलिस के कॉम्बिंग गश्त ने पांच दर्जन से अधिक निगरानी बदमाशों को दबोचा

SINGRAULI MP POLICE NEWS ।। पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में 28-29 जनवरी की दरम्यानी रात्रि एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत जिले के सभी थाना व चौकी स्तर पर 5 राजपत्रित अधिकारियों सहित 170 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा एक साथ हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार सहित कई गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार वारण्टियों, आरोपियों की तलाश एवं चेकिंग की गई।

ऑपरेशन के दौरान कई सालों से फरार 6 स्थाई वारण्टी एवं 62 गिरफ्तारी वारण्ट सहित हत्या, लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के 68 आरोपी हिरासत में लिये गये। कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढऩ,नवानगर,मोरवा, जियावन, सरई तथा थाना चितरंगी द्वारा 1-1 सहित गंभीर अपराधों के वांछित एवं लम्बे समय से फरार कुल 6 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किये गये।इसी प्रकार काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना वैढऩ द्वारा 13, थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा 8, थाना नवानगर द्वारा 9, थाना मोरवा द्वारा 4, थाना बरगवां द्वारा 5, थाना माड़ा द्वारा 3, थाना जियावन द्वारा 5, थाना सरई द्वारा 4, थाना चितरंगी द्वारा 7 तथा थाना गढ़वा द्वारा 4 सहित गंभीर अपराधों की लम्बे समय से फरार कुल 62 गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार किये गये।

यह भी पढ़े – Satna News : रामवन के बसंतोत्सव मेले ने लोंगो को किया आकर्षित,मेले के दूसरे दिन खेली गई कबड्डी

साथ ही नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान थाना मोरवा द्वारा 8, थाना माड़ा 9, थाना सरई 8, थाना लंघाडोल 2, थाना चितरंगी पुलिस 3 सहित कुल 30 निगरानी, गुण्डा बदमाशों की चैकिंग की गई। इसके अतिरिक्त आबकारी एक्ट के तहत थाना सरई में 7, थाना लंघाडोल में 1, थाना चितंरगी में 3 एवं थाना गढ़वा में 2 सहित कुल 13 प्रकरणों में कार्रवाई की गई। कॉम्बिंग के दौरान पुलिस कप्तान एवं एएसपी के अलावा सीएसपी विन्ध्यनगर देवेश कुमार पाठक, एसडीओपी सिंगरौली राजीव पाठक, एसडीओपी चितरंगी हिमाली पाठक एवं समस्त थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहें।

JAYDEV VISHWAKARMA

पत्रकारिता में 4 साल से कार्यरत। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक मुद्दों, राजनीतिक, स्वास्थ्य व आमजन से जुड़े विषयों पर खबर लिखने का अनुभव। Founder & Ceo - Satna Times

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button