Satna News : बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारियों की कामबंद हड़ताल का रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने किया समर्थन

सतना।। विधुत कंपनियों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों का विभागीय पॉलिसी बनाकर संविलियन एवं वेतन वृद्धि सहित 5 सूत्रीय मांगों को लेकर यहां चल रही विधुत कर्मियों की कामबंद हड़ताल का रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने समर्थन किया।

अपने उदबोधन में उन्होंने विभिन्न विधुत कंपनियों में कार्यरत आउट सोर्स कर्मियों की सम्पूर्ण मांगों को न केवल जायज बताया बल्कि उनकी प्रत्येक मांग के सकारात्मक निराकरण करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की सरकार से मांग भी की। ज्ञात हो कि बिजली विभाग के सभी आउट सोर्स कर्मचारी 4 दिनों से धरने पर बैठे हुए है।
यह भी पढ़े – Singrauli : 27 घण्टे बाद तैरता हुआ मिला महिला का शव, एनटीपीसी के नहर में महिला ने लगाई थी छलांग
जिस पर धरना स्थल पर पहुंचकर कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा ने बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की सभी मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस संबंध में चर्चा करके जल्द से जल्द हड़ताल समाप्त किए जाने का भरोसा दिलाया।