Satna : पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा,कलेक्टर ने कहा स्वतंत्र और निडर होकर करे मतदान

सतना ।।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने 5 जनवरी 2023 को होने वाले पंचायत उप निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को जनपद नागौद की ग्राम पंचायत जसो और लालपुर का भ्रमण किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने जसो और लालपुर के मतदाताओं को लोकतंत्र में निर्वाचन के महत्व की जानकारी देते हुये शांतिपूर्वक और भयरहित मतदान करने की अपील की।

उन्होने शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत उप निर्वाचन को संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया। कलेक्टर श्री वर्मा ने ग्रामीणवासियों को पंचायत उप निर्वाचन के विषय में बताया कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रमनुसार जिले में 5 जनवरी को 4 सरपंच पद और 728 पंच पदों के चुनाव होने हैं।

उप चुनाव में सभी मतदाता बढ़-चढ़ कर मतदान करें और लोकतंत्र को सशक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार हिमांशु भलावी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here