Satna : हरिहरपुर मे पेय जल संकट हुआ दूर- जल जीवन मिशन से हर घर नल के हुए कनेक्शन

सतना ।।सुशासन सप्ताह के दौरान मझगवाँ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत हरिहरपुर मे लोगो की पेय जल समस्या दूर करने जल जीवन मिशन एक वरदान साबित हुआ है। यहां सभी परिवारों मे हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आम तौर पर जल स्तर कम होने के कारण ज्यादतर हैण्ड पम्प आये दिन बन्द रहते थे।

जिससे महिलाओ को दूर तक पानी लेने जाना पड्ता था। समय वा श्रम दोनो नस्ट होते थे। लेकिन जल जीवन मिशन अन्तर्गत जब से नल जल योजना बनी हुई है तब से गाँव का जल संकट दूर हो गया है। आज हरिहरपुर गांव में लगभग 393 नल कनेक्शन के माध्यम से सभी निवासरत ग्रामीण परिवारो को घर मे ही पानी उपलब्ध हो रहा है।

यह भी पढ़े – आज का इतिहास स्पेशल: आइए देखें 20 दिसंबर की ऐतिहासिक घटनाएं

घर- घर नल कनेक्शन लगने वा पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से बच्चे बूढे महिलाये सभी बेहद खुश हैं। सुशासन सप्ताह के दौरान ग्रामीणजन अपने अपने घरों में नल की टोटी से पेयजल सहित पर्याप्त उपयोग का पानी पाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्रदय से धन्यवाद दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here