Satna News : कलेक्टर अनुराग वर्मा ने धान उपार्जन केन्द्रों का किया निरीक्षण

सतना।।शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य निर्धारित उर्पाजन केन्द्रों में किया जा रहा है। उपार्जन कार्य का जायजा लेने मंगलवार को कलेक्टर अनुराग वर्मा ने धान उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जैतवारा और डांडी टोला के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपार्जन केन्द्र के संचालक से समर्थन मूल्य पर अब तक खरीदे गए कुल धान की मात्रा एवं उसका उठाव, स्टेकिंग, किसानों का पंजीयन, टोकन व्यवस्था, हमालों की संख्या, बारदाना की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री वर्मा ने उपार्जन केंद्र के संचालकों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन द्वारा खरीदी के लिये जारी नीति-निर्देशों के अनुरूप धान खरीदी कार्य को सुचारू रूप से जारी रखें।

साथ ही मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुये उपार्जित धान का ट्रांसपोर्टेशन भी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानी नहीं होनी चाहिए। जैतवारा खरीदी केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने खरीदी केंद्र में परिवहन के लिये रखे हुये करीब 8 हजार टन धान के स्टॉक पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये नान के अधिकारियों को शीघ्र परिवहन कराने के निर्देश दिये।

डांडी टोला और जैतवारा के धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि धान की खरीदी में सही और शुद्ध मात्रा की तौलाई कर ही बारदानों में भर्ती करें। उन्होंने अधिक धान रकबा वाले किसानों के पंजीयन के सत्यापन के संबंध में भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने धान खरीदी प्रभारी अधिकारी को धान खरीदी के दौरान धान की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध धान विक्रय करने वाले और बिचैलियों पर भी विशेष निगरानी रखें तथा विक्रय के लिये बाहर की धान आने पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने धान विक्रय के लिए पहुंचे किसानों से भी चर्चा की।

यह भी पढ़े – CM योगी एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने नेत्र रोगियों की एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा किया रवाना

एसडीएम और तहसीलदारों ने भी देखे धान खरीदी केंद्र
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को जनसुनवाई के बाद सभी एसडीएम और तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रो के निरीक्षण भ्रमण पर रहे। एसडीएम नागौद धीरेन्द्र सिंह ने जसो, अमकुई, एसडीएम उचेहरा एचके धुर्वे ने खरीदी केंद्र उचेहरा, तहसीलदार मझगवां नितिन झोंड़ ने पिंडरा और तहसीलदार सोहावल प्रदीप तिवारी ने करही खुर्द के धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here