मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज
Satna News : बैंक में चोर ने ब्लेड मारकर 1 लाख रूपए से भरे बैग को किया पार, पुलिस जांच में जुटी
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221117-WA0055-780x470.jpg)
सतना,भीम सिंह।। सतना जिले के रामनगर थाना अंतर्गत इंडियन बैक में चोर ने 1 लाख रूपए से भरे बैग में ब्लेड मारकर किए पार,आपको बता दि कि गोरसरी निवासी विरेश सिंह अपने खाते में तकरीबन तीन बजे के आसपास 1 लाख रूपए लेकर खाते में जमा करने पहुंचे थे इंडियन बैंक, उसी वक्त बैंक में रैकी कर रहे चोर ने ब्लेड से बैग काट काटकर पार किए 1 लाख रूपये,
![](https://satnatimes.in/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221117-WA0055-1024x768.jpg)
पूरी घटना इंडियन बैंक के लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, सूचना पर रामनगर थाना पुलिस पहुंची पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज लेकर मामले की कर रही है जांच। घटना रामनगर थाना क्षेत्र का है। रामनगर से भीम सिंह की रिपोर्ट।