Satna News : सेना के जवान एवं उसके साथियों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतना।।पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुरेन्द्र कुमार जैन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक एस. एम. उपाध्याय के नेतृत्व में की गई कार्यवाही।मामला इस प्रकार है कि दिनांक 30.07.2022 को फरियादी रविप्रताप सिह पिता अनिल प्रताप सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी मौहार थाना कोठी जिला सतना मे रिपोर्ट लेख कराया कि

अपने दादा विक्रम सिंह के साथ चालक कृष्णकुमार कुशवाहा को लेकर गाडी बनवाने सतना आया था । गाडी कल्लू मिस्त्री के यहां रखकर अपने दोस्त सूरज नागर से मिलने चला गया था । वहां से मिलकर बिरयानी लेने राजेन्द्र नगर गली नंबर 02 के सामने सैफ की दुकान में गया था, जहां सैफ के द्वारा बिरयानी न देने की बात कर गाली गुप्तार किया । गाली देने से मना करने पर अपने साथी अनीश उर्फ बाबा, तौफीक खान, शिवराज सिंह परिहार, अंशू कुशवाहा और अमर चौधरी को बुलाकर एक राय होकर लोहे की राड तथा लोहे की पाईप व लोहे की स्टूल से फरियादी व फरियादी के भाई विक्रम सिंह व दोस्त सूरज नागर व सूरज जैन के साथ मारपीट कर प्राण घातक चोटें पहुंचाए हैं ।
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली सतना मे अपराध धारा 147 148 149 294 323 324 506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना के धारा 307 भादवि का इजाफा किया गया ।दौरान विवेचना के पुलिस द्वारा पूर्व मे पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । मामले के कई आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी पता तलाश हेतु मुखबिर मामूर किए गए थे । इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी अमर सिंह सतना आया हुआ है जो कहीं भागने के फिराक मे है । पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी करते हुए स्टेशन रोड से आरोपी अमर सिंह उर्फ छोटू सिंह परिहार पिता अशोक सिंह परिहार उम्र 20 वर्ष निवासी अकौना थाना नागौद हाल बिडला कालोनी सतना को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से केन्द्रीय जेल सतना निरुद्ध किया गया है ।