ग्वालियर,मध्यप्रदेश।। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के होटल मयूर में सोमवार 17 अक्टूबर को पकड़े गए सेक्स रैकेट को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। इस सेक्स रैकेट के तार भोपाल, दिल्ली और गुजरात से जुड़े हैं और ये पूरा खेल सोशल मीडिया के माध्यम से चलाया जाता था। कॉलगर्ल्स इंस्टाग्राम के माध्यम से एजेंट से जुड़ती थी और यही से डील की जाती थीं। इसके बाद कस्टमर ऑन डिमांड इन लड़कियों की बुकिंग करते थे और फिर ये ट्रेन से एक दिन के लिए आती थीं और फिर वापस लौट जाती थीं।
लड़कियां इंस्टाग्राम के जरिए एजेंट और होटल वालों निरंतर संपर्क में रहती। जब भी एजेंट को कोई डील मिलती थी, तो वह युवतियों को सोशल मीडिया पर एक मैसेज छोड़ देता था, पकड़ी गई लड़कियों से पूछताछ के बाद पता चला है कि छह में से चार युवतियां बाहर की हैं। इनमें से 2 दिल्ली और 1 गुजरात और 1 भोपाल से हैं। डील होने के बाद इनको कॉल कर एजेंट ने यहां बुलाया था। होटल से 6 युवतियों समेत 9 लोग पकड़े गए थे। युवतियों की उम्र 21 से 26 साल के बीच है।
दरअसल, सोमवार को ग्वालियर पुलिस ने पड़ाव थाने से कुछ 100 मीटर की दूरी पर मयूर होटल में एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया था।होटल के रूम नंबर 215 में पुलिस को 6 लड़कियां आपत्तिजनक सामान के साथ मिली थी। इस दौरान पुलिस ने होटल से छह काल गर्ल और एक युवक के साथ मयूर होटल के संचालक, उनके पुत्र व मैनेजर को भी गिरफ्तार किया था और सभी पर एफआईआर दर्ज कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था। अभी पुलिस इनके घर और एड्रेस व परिजन के बारे में और जानकारी जुटा रही है।