Satna News:स्कूल में घुसकर अध्यापको को डराने धमकाने वाले दो आरोपियों को चंद घण्टे में पुलिस ने किया गिरफ्तार

सतना।। आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक महोदय सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एसके जैन अतिरिक्त अधीक्षक महोदय सतना, ख्याति मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सतना के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोटर उनि. श्रीराम सनोडिया के नेतृत्व में मिली कामयाबी
घटना विवरण दि.20.08.22 को फरियादी अनिल कुमार सिंह पिता स्व. यदुनाथ सिंह उम्र 60 वर्ष निः राजेन्द्र नगर गली नंबर 09 बसंत बिहार सतना थाना कोतवाली सलना हाल प्राचार्य शासकिय उच्चतर

माध्यमिक विद्यालय डगडीहा थाना कोटर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दि.20.08.22 को दोपहर करीब 01.30 बजे वह कार्यालय के बाहर चबूतरे मे बैठकर स्कूल का शासकिय काम कर रहा था उसी समय 02 व्यक्ति विद्यालय परिसर मे आये जो रंगदारी दिखाकर पैसे की माग करने लगे न देने पर गाली गलौच कर उनसे लपटर मारपीट करने लगे रिपोर्ट पर थाना कोटर में अपराध धारा 353, 332,294,327,506,34 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपियो की पता तलाश की जाकर दिनांक 21.08.22 को गिरफ्तार कर आरोपीगणो को न्यायालय जे.आर.पर भेजा गया जहां से आरोपीयों को केन्द्रीय जेल सतना दाखिल किया गया । *पंजीबद्ध अपराध क्रमांक धारा
अप.क्र.211/22 धारा 353, 332,294,327,506,34 ताहि
गिरफ्तार आरोपी
- विजय बहादुर सिंह चन्द्रभान सिंह उम्र 27 वर्ष
- अतुल सिंह पिता धर्मपाल सिंह उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी पोड़धा थाना जैतवारा जिला सतना
(म.प्र.)
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी उनि श्रीराम सनोडिया, उनि बी.एस तोमर, सउनि बी. एल रावत प्र.आर. देवेन्द्र सिंह आर. विजय राय आर. धीरज यादव आर. प्रवीण तिवारी म.आ. अर्चना सिंह