होम देश/विदेश मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश जॉब/वेकैंसी एंटरटेनमेंट खेल लाइफस्टाइल टेक/गैजेट फैशन धर्म

सतना में दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो-ऑटो की टक्कर में तीन की मौत

Satna Accident News :सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामवन गमन मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा ...

विज्ञापन

Published on:

| सतना टाइम्स

रामवन गमन मार्ग पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो-ऑटो टक्कर में मैहर के तीन युवकों की मौत satna times

Satna Accident News :सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामवन गमन मार्ग पर सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मैहर के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

रामवन गमन मार्ग पर दर्दनाक हादसा, स्कॉर्पियो-ऑटो टक्कर में मैहर के तीन युवकों की मौत satna times

हादसे का पूरा घटनाक्रम

पुलिस के अनुसार, मैहर निवासी अजय उर्फ पप्पू कुशवाहा (35), अरुण कुशवाहा (40) और नंदू कुशवाहा ऑटो से सतना से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही उनका ऑटो नौगवां गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर पलट गया। मौके पर ही अजय की मौत हो गई, जबकि अरुण और नंदू गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसे भी पढ़े – जनसुनवाई में महापौर ने सुनी लोगों की समस्याएँ,मेयर ने अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

इलाज के दौरान दो ने तोड़ा दम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां से हालत गंभीर होने पर दोनों को सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़े – सतना नगर निगम में EOW का छापा, चौराहा सौंदर्यीकरण घोटाले की फाइलें खंगाली, इंजीनियर-अफसरों में हड़कंप

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार और मैहर क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पिछले पाँच वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय जयदेव विश्वकर्मा, जनसरोकार और जमीनी हकीकत की आवाज़ हैं। सामाजिक सरोकार, सकारात्मक पहल, राजनीति, स्वास्थ्य और आमजन से जुड़े मुद्दों पर इनकी पकड़ गहरी है। निष्पक्षता और सटीक ग्राउंड रिपोर्टिंग के लिए जाने जाने वाले जयदेव, जनता के असली सवालों को सामने लाने में यक़ीन रखते हैं।... और पढ़ें