मध्यप्रदेशविंध्यसतनाहिंदी न्यूज

एकेएस विश्वविद्यालय के सीमेंट संकाय के विद्यार्थियों का कैंपस चयन

सतना। भारत में सीमेंट व्यवसाय को बढ़ावा देते हुए अदानी ग्रुप ने हाल ही में अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड में 63.15% हिस्सेदारी, एसीसी लिमिटेड में 56.69% हिस्सेदारी हासिल कर ली है जिसमें से 50.05% हिस्सेदारी अंबुजा सीमेंट्स के पास है इन्हीं कंपनियों में विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को चयन का मौका मिला है। अडानी अपने ब्रांड अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के साथ भारत में दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी बन गई है।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने बताया की अदानी सीमेंट की विभिन्न कंपनियों में स्टूडेंट्स को एचआर मैनेजर ने योग्यताओं के आधार पर सिलेक्ट किया है इनका वर्कप्लेस पैन इंडिया होगा। इन स्टूडेंट का चयन त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेने के बाद हुआ है। बीटेक सीमेंट टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स अविनाश ताम्रकार,कैमूर,साक्षी श्रीवास्तव,अमेठा,कृष्णा विश्वकर्मा,सिंदरी,सुभाष यादव, डार्लाघाट और सुरेंद्र सिंह का चयन कैमूर लोकेशन के लिए ग्रैजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर हुआ है । इन्हें 5:50 लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। अन्य नियुक्तियों में डिप्लोमा इन सीमेंट टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स अभ्युदय सिंह परिहार का अंबुजा नगर,आशीष सोलंकी का सिंदरी और बृजनारायण पटेल का चयन जामुल में डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी के पद पर सिलेक्शन हुआ है। हिस्सा लेने के बाद हुआ है।इन्हें साढे चार लाख पर एनम के साथ कंपनी की एचआर मैनेजर ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. बी.ए.चोपडे, सीमेंट टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर प्रोफेसर जी. सी. मिश्रा,इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी. के. प्रधान, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड बालेंद्र विश्वकर्मा ने सभी स्टूडेंट्स को लगन मेहनत से कार्य करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

सतना टाइम्स न्यूज डेस्क

हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो. सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है satnatimes.in सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। Satna Times को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब पर भी देख सकते है।Contact Us – info@satnatimes.in Email - satnatimes1@gmail.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button